दुमका. जिला क्रिकेट संघ के चुनाव को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रही गहमा-गहमी समाप्त हो गयी. जेएससीए से हरी झंडी मिलने के बाद तारीखों का एलान किया जायेगा. शनिवार को उपाध्यक्ष विवेक नंदन के आवास में संघ के अध्यक्ष संजय तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में काफी चर्चा के बाद अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष तीन पदों का चुनाव कराने पर सहमति बनी, बांकी पदों को चुनाव के बाद आम सहमति से भरने का निर्णय लिया गया. चुनाव पदाधिकारी रविकांत झा तथा विद्यापति झा ने संयुक्त रूप से बताया कि संघ के वर्तमान सदस्यों (15) को वोट देने का अधिकार नहीं होगा. केवल सत्र 2024-2025 मे संघ से रजिस्टर्ड 12 क्लब, छह स्कूलों के एक-एक प्रतिनिधि तथा दो आजीवन सदस्यों को वोट का अधिकार होगा. उन्होंने बताया कि सभी टीमों के मैनेजर, स्पोर्ट्स टीचर-प्राचार्य द्वारा प्रतिनियुक्त व्यक्ति को शपथ-पत्र देकर अपने वोटर होने की जानकारी चुनाव पदाधिकारी को देनी होगी, तब उनको मतदान में भाग लेने दिया जायेगा. बैठक में भास्कर अजीत सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेश मोदी, संयुक्त सचिव उमेश कुमार रावत और अमित रंगराजन, सहायक सचिव विश्वजीत चटर्जी और श्री कुमार पाल, चंद्र किशोर सिंह, आलोक कुमार सिंह, जितेश कुमार रोशन, दिवाकर शर्मा, नसीम खान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

