20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला में अनिमेष व अपराजिता होंगे स्पेशल गेस्ट

भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अंतर्गत नेशनल मेडिसिनल प्लांट बोर्ड की ओर से झारखंड राज्य से उन्हें विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.

प्रतिनिधि, रानीश्वर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के लाल किला में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह में दुमका जिले के रानीश्वर प्रखंड के अनिमेष मंडल और उनकी पत्नी अपराजिता मंडल स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल होंगे. भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अंतर्गत नेशनल मेडिसिनल प्लांट बोर्ड की ओर से झारखंड राज्य से उन्हें विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. अनिमेष ने बताया कि वे 13 अगस्त को देवघर से इंडिगो फ्लाइट से दिल्ली रवाना होंगे. 14 से 16 अगस्त तक वे दिल्ली में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उन्होंने इसे अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस जैसे ऐतिहासिक अवसर पर छोटे-छोटे समाजसेवियों को स्पेशल गेस्ट के रूप में बुलाया जाना गर्व की बात है. इस संबंध में नेशनल मेडिसिनल प्लांट बोर्ड के फाइनेंस एवं एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पीयूष कुमार द्वारा आमंत्रण पत्र भेजा गया है. अनिमेष 2007 से अपनी स्वयंसेवी संस्था यारा के माध्यम से विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं. उन्होंने संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत जिले में घर-घर शौचालय निर्माण, आइइसी कार्यक्रम और स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाये हैं. कार्य के लिए 2008 में उनके क्षेत्र को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा निर्मल ग्राम पुरस्कार भी प्रदान किया गया था. पिछले कई वर्षों से वे ग्रामीण क्षेत्रों में औषधीय पौधों की खेती और विपणन के प्रति किसानों को जागरूक कर रहे हैं. 2024 में नेशनल मेडिसिनल प्लांट बोर्ड और यादवपुर विश्वविद्यालय के सहयोग से रानीश्वर एवं शिकारीपाड़ा प्रखंड में अश्वगंधा की खेती को बढ़ावा देने के लिए 50 हजार पौधों का वितरण किया गया. इस वर्ष उन्होंने प्रखंड के विभिन्न गांवों में चिया सीड की खेती कराकर किसानों को प्रशिक्षित और जागरूक किया. इन्हीं कार्यों के सम्मानस्वरूप अनिमेष मंडल और उनकी पत्नी अपराजिता मंडल को इस बार लाल किला, दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल होने का गौरव प्राप्त हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel