10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क जाम में फंसी एंबुलेंस, गंभीर रूप से बीमार युवक की गयी जान

हालत गंभीर होने के कारण उसे दुमका फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया था. परिजन प्राइवेट मैजिक वाहन से दुमका ले जा रहे थे, तभी रास्ते में संतोष ने दम तोड़ दिया.

प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के मुड़ाशाल गांव निवासी 30 वर्षीय संतोष मरांडी पिता अमीन मरांडी का रविवार की रात मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार, संतोष पिछले एक सप्ताह से रुक-रुक कर बुखार से जूझ रहा था. रविवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे गोपीकांदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉक्टर रवि शंकर ने प्राथमिक इलाज के बाद बताया कि मरीज को सांस लेने में तकलीफ है, बीपी बढ़ा है. जॉन्डिस भी चढ़ गया है. हालत गंभीर होने के कारण उसे दुमका फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया था. परिजन प्राइवेट मैजिक वाहन से दुमका ले जा रहे थे, तभी रास्ते में संतोष ने दम तोड़ दिया. पिता अमीन मरांडी ने बताया कि पाकुड़-दुमका मार्ग पर कोयला वाहनों के परिचालन से सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गयी है. रविवार रात वाहन गड्ढे में फंसकर ब्रेकडाउन हो गया, जिससे करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा. इसी वजह से अस्पताल पहुंचने में देर हुई. डॉक्टरों ने बताया कि देरी से पहुंचने के कारण संतोष की मौत रास्ते में ही हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel