10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहलगाम हमले में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए निकाला कैंडल मार्च

रैली में पाकिस्तान मुर्दाबाद... हिंदुस्तान जिंदाबाद... के नारे लगाए गए. इस रैली में दर्जनों की संख्या में सरकारी कर्मचारी शामिल हुए.

दुमका. पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष 28 भारतीयों की आत्मा की शांति में श्रद्धांजलि आक्रोश रैली सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पोपुलर क्लब द्वारा क्लब परिसर में व झारखंड ऑफिशर्स, टीचर्स इम्पलॉइज फेडरेशन वीर कुंवर सिंह चौक पर किया गया. यह आक्रोश रैली वीर कुंवर सिंह चौक से शुरू होकर टीन बाजार चौक तक गयी और वहां सभा में परिणत हो गयी. इस रैली में पाकिस्तान मुर्दाबाद… हिंदुस्तान जिंदाबाद… के नारे लगाए गए. इस रैली में दर्जनों की संख्या में सरकारी कर्मचारी शामिल हुए, जिनमें जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, जिला सचिव शिवाकांत त्रिपाठी, संतोष कुमार चौधरी, मिथिलेश कुमार विश्वकर्मा, धर्मेंद्र कुमार, संतोष पंडित, विनोद सोरेन, दुष्यंत सिंह, रणधीर कुमार, अमरेंद्र कुमार साह, राधेश्याम पंडित, चमन करमाली, सरजू राम बेड़िया, नंदकिशोर मुंडा सहित दर्जनों संख्या में सरकारी कर्मचारी शामिल हुए. ग्रीन माउंट एकेडमी द्वारा भी निकाला गया कैंडल मार्च : दुमका ग्रीन माउंट परिवार द्वारा शनिवार संध्या को सचिव करुण कुमार राय के नेतृत्व में शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मशाल जुलूस निकाला गया. उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. साथ ही कैंडल जलाकर एवं दो मिनट का मौन रख कर पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पहली बार पाकिस्तान समर्थक आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर हत्या की है. यह किसी भी हालत में बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. वक्ताओं ने कहा कि भारत देश एक सुरक्षित प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के हाथ में है. आतंकवादियों के प्रति ऐसी कड़ी कार्रवाई की जाए कि दोबारा वैसा घटना को अंजाम देने से पहले सोचने पर मजबूर हो जाए. इस मौके पर डॉ प्रदीप गोराई, उज्ज्वल कुमार झा, पानेश्वरी मित्रा, दशरथ कुमार दास, कावेरी गुप्ता समेत कई शिक्षक-शिक्षिका शामिल हुए. भारत विकास परिषद ने भी दी श्रद्धांजलि : दुमका. भारत विकास परिषद के प्रमुख पदाधिकारी द्वारा पहलगाम हमले में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया व घायलों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की गयी. इस घृणित घटना पर भारत विकास परिषद की दुमका इकाई के अध्यक्ष प्रीति भालोटिया, सचिव जितेंद्र कुमार साह, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, व्यवसायी दिलीप कुमार शर्मा, प्रांतीय पदाधिकारी संस्कार प्रकल्प संयोजिका भारती शर्मा एवं प्रांतीय पदाधिकारी सेवा प्रकल्प संयोजक मधुर कुमार सिंह ने पहलगाम हमले को लेकर रोष जताया और सभी आतंकियों को चिह्नित कर कड़ी सजा दिलाने तथा उनका समर्थन करनेवालों पर कार्रवाई की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel