प्रतिनिधि, दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के तेलियाडीह गांव के श्रीजल टुडू ने भारतीय सेना में चयन पाकर गांव के पहले अग्निवीर बनने का गौरव हासिल किया है. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद जब वे दुमका स्थित जय जवान एकेडमी पहुंचे, तो छात्र-छात्राओं ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया. श्रीजल अपने पिता शिवलाल टुडू, बड़े भाई लीलू टुडू और जीजाजी सुरेश मरांडी के साथ एकेडमी पहुंचे और संचालक एक्स मार्कोस कमांडो राज कुमार मंडल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. उन्होंने बताया कि ताराटिकर गांव के संतोष मुर्मू के चयन के बाद उन्हें एकेडमी की जानकारी मिली. कमांडो मंडल ने उनके कद-काठी और लगन को देखते हुए पहले प्रयास में सफलता का भरोसा दिलाया था. कठोर प्रशिक्षण और अनुशासन ने उन्हें लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण दोनों में सफल बनाया. श्रीजल ने युवाओं से अनुशासन और देश सेवा की भावना के साथ सेना में योगदान देने की अपील की. कार्यक्रम के अंत में उन्होंने गुरुदक्षिणा स्वरूप अपना एक माह का वेतन कमांडो मंडल को समर्पित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

