21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lead News : काम से हटवाने पर मर्डर करने वाले दो सहकर्मी गिरफ्तार, मर्डर के बाद मृतक के फोन से मांगी थी पांच लाख की फिरौती

रानीश्वर के गोपीनाथ मुर्मू मर्डर मिस्ट्री का उदभेदन... काम से हटवाने पर मर्डर करने वाले दो सहकर्मी गिरफ्तार, मर्डर के बाद मृतक के फोन से मांगी थी पांच लाख की फिरौती

संवाददाता, दुमका. रानीश्वर के पारपलसा के रहनेवाले खदान के एक मजदूर गोपीनाथ मुर्मू की चार माह पूर्व हुई हत्या की वारदात का दुमका पुुलिस ने उदभेदन कर लिया है और कांड को अंजाम देकर भागते फिर रहे दो आरोपियों को धर दबोचा है. पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रेस कान्फ्रेंस कर दोनों की गिरफ्तारी व कांड के उदभेदन की जानकारी दी. श्री खेरवार ने बताया कि मामले में रानीश्वर थाना कांड संख्या-07/2025, दिनांक-15.02.2025 बीएनएस की धारा-103 (1) व 238 दर्ज हुआ था. उन्होंने बताया कि परिजनों ने 8 फरवरी से लापता चल रहे गोपीनाथ की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को तब दी थी, जब 11 मार्च को उसके अपहरण की बात कहकर गोपीनाथ के मोबाइल से ही फोन आने लगे और पांच लाख रुपये की मांग की जाने लगी. इस मामले में सोनामुनी मरांडी ने पति गोपीनाथ मुर्मू के गुमशुदा होने की लिखित सूचना रानीश्वर थाना में दी. तहकीकात के क्रम में गोपीनाथ का शव 15 फरवरी को रानीश्वर थानान्तर्गत ग्राम-तिलाबनी-रस्सी टोला के बोधी मुर्मू के खमार में पुआल से ढका हुआ अवस्था में प्राप्त हुआ था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए कांड के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों के गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. गठित टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर छापामारी कर कांड का त्वरित उद्भेदन करते हुए अप्राथमिकी अभियुक्त मुन्ना रविदास को गिरफ्तार किया गया. उसने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि उसे एवं उसके साथ काम करनेवाले बाबुधन हेम्ब्रम को पश्चिम बंगाल के ठाकुरपुरा खदान में काम मिला था, परन्तु गोपीनाथ मुर्मू ने खदान के मुंशी को बहका कर इन दोनों को काम करने नहीं दिया. इसी आक्रोश में मुन्ना रविदास एवं बाबुधन हेम्ब्रम द्वारा सरस्वती पूजा के दूसरे दिन प्रतिमा विसर्जन का लाभ उठाकर तिलाबनी एवं पलसा के बीच सुनसान जगह पर लाठी-डंडा से पीट कर हत्या कर दी गयी और शव को पुआल से ढक दिया था. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयोग किया गया लाठी बरामद किया गया है.

टीम में शामिल सदस्यः

पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय ईकुड डुंगडुंग, शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा, रानीश्वर थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह, अवर निरीक्षक सुरेश कुमार,विशाल खालखो, आरक्षी लक्ष्मण भगत आदि शामिल थे.

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :

1. मुन्ना रविदास (उम्र 32 वर्ष), पिता-सुदेव रविदास, ग्राम-तिलाबनी, थाना-रानेश्वर, जिला-दुमका

2. बाबुधन हेम्ब्रम (उम्र 35 वर्ष), पिता- मताल हेम्ब्रम, ग्राम-तिलाबनी, थाना-रानेश्वर, जिला-दुमका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel