12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुमका : अधिवक्ता संघ का चुनाव आज, 399 अधिवक्ता 38 प्रत्याशियों के भाग्य पर लगायेंगे मुहर

मतदाता को कार्यकारणी सदस्य के लिए नौ मत देने का अधिकार है, वही बाकी सभी के लिए सभी पद के लिए एक एक मत देने का अधिकार है. मतदान में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी दुमका को सूचित किया गया है.

दुमका जिला अधिवक्ता संघ के 2023-25 सत्र के लिए 16 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों का चुनाव शनिवार को होगा. मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. झारखंड स्टेट बार कौंसिल द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक वरीय अधिवक्ता बालेश्वर सिंह और धर्मेंद्र नारायण की देखरेख की दिन 11 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होकर 4 बजे तक चलेगी. चुनाव समिति के निर्वाची पदाधिकारी अमर जीवन ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी मो राजा और शिव शंकर चौधरी के साथ संघ के पदाधिकारियों के चुनाव के मद्देनजर शनिवार को होने वाले मतदान की तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव प्रशासन और संयुक्त सचिव पुस्तकालय, कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष के साथ नौ सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्य समेत 16 सदस्यीय कमेटी के लिए होनेवाले चुनाव में विभिन्न पदों पर 38 प्रत्याशियों अपने भाग्य की आजमाइश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्टेट बार कौंसिल द्वारा अनुमोदित 399 मतदाता तीन रंग के मत पत्रों के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के मद्देनजर आधार कार्ड, वोटर कार्ड समेत अन्य पहचान-पत्र दिखाकर मतदान में हिस्सा लेंगे. वहीं मोबाइल फोन अथवा किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ मतदान केंद्र में प्रवेश वर्जित रहेगा.


ये दिग्गज हैं चुनावी मैदान में

बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए वरीय अधिवक्ता विजय कुमार सिंह, निशिकांत प्रसाद व राघवेंद्र नाथ पांडेय, उपाध्यक्ष पद के लिए कमल किशोर झा, महादेव महतो, मुकेश वर्मा, महासचिव पद पर राकेश कुमार, सुनील कुमार जायसवाल, जयंत कुमार सिन्हा व अनिल कुमार झा, संयुक्त सचिव प्रशासनिक के पद पर सोमनाथ डे, मो शहाबुद्दीन, संयुक्त सचिव पुस्तकालय के पद पर रामफल लायक, भोला प्रसाद चौधरी, लाला मानस कुमार, सुधेश कुमार सिंह, राजेश प्रसाद साह (एक), कोषाध्यक्ष पद पर विमलेंदु कुमार, कामोद नारायण झा, धीरेंद्र प्रसाद मरीक, सहायक कोषाध्यक्ष पद पर पंकज कुमार यादव, प्रदीप कुमार, राजन कुमार घोष कार्यकारिणी सदस्य पद पर चंद्रभूषण गुप्ता, प्रवीर कुमार दूबे, मिताली चटर्जी, मनोज कुमार मिश्रा, विभूति भूषण झा, वीणा सिंह, रेखा प्रसाद, महेंद्र साह, त्रिपुरारी कुमार, मो इब्राहिम, विद्यापति झा, संजय कुमार झा, शिव शंकर साह, सुरेश प्रसाद भगत और राजकुमार गुप्ता उम्मीदवार हैं. मतदाता को कार्यकारणी सदस्य के लिए नौ मत देने का अधिकार है, वही बाकी सभी के लिए सभी पद के लिए एक एक मत देने का अधिकार है. मतदान में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी दुमका को सूचित किया गया है. मतदान शांतिपूर्ण हो

Also Read: दुमका : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का गोपीकांदर में हुआ ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel