प्रतिनिधि, दलाही प्रखंड क्षेत्र की धोबना हरिनबाहल पंचायत अंतर्गत विक्रमपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मंगलवार को एडीएस फुटबाल क्लब ने रोमांचक जीत दर्ज की. फाइनल में एडीएस क्लब से निर्णायक गोल दागकर 01-0 से विनर ट्राफी अपने नाम किया. मुख्य अतिथि मुखिया पुतुल मुर्मू ने विजेता टीम को 15 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. वहीं उप-मुखिया बादल हांसदा ने उप-विजेता टीम को 10 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी भेंट की. इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य निर्मला मुर्मू, डॉ सुशील कुमार मरांडी और सामाजिक जागरूकता युवा संगठन के अध्यक्ष शिवधन बेसरा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. फाइनल में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया. मुकाबले के अंत में गोल होने के साथ ही दर्शकों में उत्साह का माहौल बन गया. आयोजन समिति ने बताया कि खेलकूद कार्यक्रम से ग्रामीण युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है, उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

