प्रतिनिधि, दुमका कोर्ट राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रभारी पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष शत्रुंजय कुमार सिंह ने की. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी और सभी बैंक प्रबंधक मौजूद थे. बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को होगा. अध्यक्ष ने बैंक अधिकारियों से अपील कि है कि छोटे ऋणदाताओं के मामलों में वे लचीला रुख अपनायें. अधिक से अधिक मामलों का निबटारा आपसी सुलह-समझौते से करें. डीएलएसए सचिव उत्तम सागर राणा ने कहा कि लोक अदालत में एनपीए समेत अन्य ऋण विवादों में समझौते पर विशेष जोर रहेगा. इससे न केवल बैंकों का बोझ कम होगा, बल्कि आमलोगों को राहत भी मिलेगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में लोक अदालत में पहुंचे. अपने बैंकिंग मामलों का समाधान सुलह-समझौते से करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

