21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समय पर समस्याओं के निपटारे को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध : डीसी

उपायुक्त ने लाभुकों के बीच अबुआ आवास, धोती-साड़ी, सर्वजन पेंशन स्वीकृति पत्र, अबुआ स्वास्थ्य कार्ड, आयुष्मान कार्ड व योजनाओं से जुड़े प्रमाण पत्र वितरित किए.

मसलिया. सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शुक्रवार को मसलिया प्रखंड के कोलारकोन्दा पंचायत में आयोजित विशेष शिविर का उद्घाटन उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उद्घाटन के बाद उन्होंने पंचायत प्रांगण में लगे सभी विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया और वहां मौजूद कर्मियों से प्राप्त आवेदनों की अद्यतन स्थिति जानी. उपायुक्त ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है, ताकि उन्हें प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन संबंधित स्टॉल में दर्ज कराएं, जिनका समयबद्ध निस्तारण प्रशासन की प्राथमिकता है. साथ ही उन्होंने उपस्थित कर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि जनता से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शिविर के दौरान उपायुक्त ने लाभुकों के बीच अबुआ आवास, धोती-साड़ी, सर्वजन पेंशन स्वीकृति पत्र, अबुआ स्वास्थ्य कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, निवास, आय और जाति प्रमाण पत्र सहित विभिन्न योजनाओं से जुड़े प्रमाण पत्र वितरित किए. स्कूली छात्राओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. शिविर के बाद उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कोलारकोन्दा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बच्चों से पढ़ाई-लिखाई की जानकारी ली और विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया कि स्कूल में पढ़ाई सुचारू रूप से चले, सभी मूलभूत सुविधाएं ठीक रहें और शैक्षणिक वातावरण बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाए. कई आवश्यक निर्देश मौके पर दिए गए. इसके उपरांत कोलारकोन्दा पंचायत के राजपाड़ा गांव पहुंचे, जहां ग्रामीण जलापूर्ति योजना की स्थिति का निरीक्षण किया. उन्होंने ग्रामीणों से पानी उपलब्ध कराने की वर्तमान व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और पंप ऑपरेटरों द्वारा निर्धारित समय पर मोटर संचालन सुनिश्चित करने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान बीडीओ अजफर हसनैन, सीओ रंजन यादव, बीपीओ संजीव प्रसाद, आशा रोज हांसदा, उकील मुर्मू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel