25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा विधायक से कालाझर व आसनपहाड़ी ग्रामीणों की बंधी उम्मीदें

प्रखंड के आसनपहाड़ी व कालाझर पंचायत के कई गांव के ग्रामीण बदहाल सड़क या यू कहे सड़क नहीं होने की समस्या से आज ही ग्रामीण वर्षों से जूझ रहे हैं.

पंचायत के कई गांव के ग्रामीण जूझ रहे सड़क व पुल-पुलिया की समस्या से

प्रतिनिधि,काठीकुंड

विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. शिकारीपाड़ा को युवा विधायक मिल चुका है. क्षेत्रवासियों को युवा विधायक आलोक सोरेन से उम्मीद जग चुकी है कि अब विकास कार्य द्रुत गति से होंगे, उनकी समस्याओं का समाधान हो जायेगा. प्रखंड के आसनपहाड़ी व कालाझर पंचायत के कई गांव के ग्रामीण बदहाल सड़क या यू कहे सड़क नहीं होने की समस्या से आज ही ग्रामीण वर्षों से जूझ रहे हैं. एकमात्र उम्मीद उनके विधायक से जुड़ी हुई है. आसनपहाड़ी पंचायत के रतनपुर से कैरासोल के बीच सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को समस्या की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इन दोनों गांव के बीच जोरिया पर पुलिया बन जाने के बाद ग्रामीणों की उम्मीदें और ज्यादा बढ़ चुकी है. सड़क के निर्माण हो जाने से न केवल रतनपुर वरन सरुवापानी समेत बिछियापहाड़ी व आसनपहाड़ी पंचायत के कई गांव के ग्रामीणों के लिए रतनपुर के रास्ते काठीकुंड बाजार से जुड़ाव आसान हो जायेगा. आसनपहाड़ी पंचायत के ही बड़ाकाठीकुंड, आसनबनी, धनकुट्टा में गांव कच्ची सड़कों के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. पंचायत के चंद्रपुरा गांव से पंदनपहाड़ी पंचायत के बाघाशोला गांव तक छह किलोमीटर की पथरीली जर्जर सड़क ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी है. सड़क से काठीकुंड हाट में सब्जी बेचने के लिए ग्रामीण आते-जाते हैं. पर सड़क की स्थिति खराब होने के कारण छह की जगह शहरजोड़ी गांव के रास्ते 10 किलोमीटर का रास्ता तय करते है. बात कालाझर पंचायत में ग्रामीण सड़कों की हालत की करे तो पंचायत के एरो गांव से शहरजोड़ी गांव के बीच नदी पर पुल नहीं होना ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या साबित हो रही है. इस नदी पर पुल के साथ ही दोनों गांव के बीच सड़क के निर्माण से यहां के ग्रामीणों के लिए लंबे समय से चले आ रही एक परेशानी का अंत हो जायेगा. कालाझर पंचायत के ही आमगाछी व जंगला के बीच नदी पर पुल निर्माण हो जाने के बाद यहां के ग्रामीण भी सड़क निर्माण को लेकर आस लगाए हुए है. पुल बन जाने के बाद भी सड़क नहीं होने के कारण इस रास्ते चारपहिया वाहनों का आवागमन सुनिश्चित नहीं हो पा रहा है. बहरहाल, देखना दिलचस्प होगा कि अपने विधायक से बहुत उम्मीदें पाल रहे पंचायतवासियों की समस्या का निदान कब तक हो पाता है.

कोट

विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं के निदान व चहुंमुखी विकास को लेकर प्रतिबद्ध हूं. समस्याओं को चिह्नित करते हुए उन्हें दूर किया जायेगा. समय-समय पर जनता दरबार के माध्यम से क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को दूर करने का काम किया जायेगा.

आलोक कुमार सोरेन, विधायक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें