प्रतिनिधि, रानीश्वर प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने कर्मचारियों के साथ प्रखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा बैठक की. बैठक में पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों को 24 अक्तूबर को आयोजित होने वाले आधार सीडिंग कैंप के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया. इसमें उन लाभुकों को शामिल किया जाएगा, जिनका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं है. बैठक में अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और पीएम जनमन आवास योजना के तहत लाभुकों के ढलाई कार्य और मनरेगा मजदूरी भुगतान को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिया. इसके अलावा, मृत, अयोग्य और अज्ञात पेंशनधारियों की सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट धानभाषा पंचायत से प्राप्त न होने पर बीडीओ ने नाराजगी जतायी. एक सप्ताह में रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया. मनरेगा योजना के तहत लंबित सिंचाई कूपों को जल्द पूरा कर भुगतान करने का भी निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

