13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चूटोनाथ धाम से पूजा कर लौट रहे युवक की हादसे में मौत

मृतक की पहचान गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट थाना अंतर्गत कस्तूरी पंचायत के सरगुड़िया गांव निवासी राम कृष्ण राय के रूप में हुई है.

दुमका. दुमका-मसलिया मार्ग पर शनिवार की दोपहर जामा थाना क्षेत्र के चूटोनाथ धाम मंदिर में बलि पूजा के बाद लौट रहे बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गये. हादसे में बाइक के पीछे बैठे 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. मृतक की पहचान गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट थाना अंतर्गत कस्तूरी पंचायत के सरगुड़िया गांव निवासी राम कृष्ण राय के रूप में हुई है. वहीं वकील यादव एवं प्रकाश राय जख्मी हैं. घायल वकील यादव ने बताया कि रामकृष्ण ने चूटोनाथ में बलि की मन्नत की थी. शनिवार की सुबह तीनों एक ही बाइक से मुर्गा लेकर चूटोनाथ गये और बलि देने के बाद प्रसाद ग्रहण किया. दोपहर को बाइक से घर लौटने के क्रम में रास्ते में ब्रेकर से पहले अचानक ब्रेक लगा देने से सबसे पीछा बैठा रामकृष्ण सिर के बल गिर गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया कि मृतक खेती करके दो बच्चों की परवरिश करता था. रविवार को नगर थाना की पुलिस बयान लेने के बाद पोस्टमार्टम करायेगी. घटना के बाद मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel