10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वज्रपात से युवक की मौत, दो अन्य घायल

टोंगरा थाना क्षेत्र के बेलियाजोर गांव के जाहेरपाड़ा में हुई घटना

मसलिया. टोंगरा थाना क्षेत्र के बेलियाजोर गांव के जाहेरपाड़ा में बुधवार शाम को वज्रपात से 18 वर्षीय युवक माणिक मरांडी की मौत हो गयी. वहीं उनके दो साथी भी वज्रपात की चपेट में आ गये, उसका एक साथी गुलशन मरांडी बेहोश हो गया था. वहीं बाबुली मरांडी आंशिक रूप से मूर्छित हो गया था. मृतक की पहचान कुसुमघाटा पंचायत के दुधानी गांव के गणेश मरांडी के पुत्र माणिक मरांडी के रूप में है. वज्रपात के चपेट में आनेवाले दोनों युवक दुधानी गांव के ही रहनेवाले थे. तीनों युवक ताड़ के पेड़ काटने के लिए चार बजे बेलियाजोर गांव के बाबूली हेंब्रम के घर पहुंचे थे. अचानक वज्रपात व बारिश होने पर गांव के जाहिरपाड़ा स्थित बाबूली हेंब्रम के घर की चहारदीवारी के अंदरताली के छोटा-सा बरामदा में तीनों युवक खड़े थे. तीनों के हाथ में स्मार्ट फोन था. दोनों का मोबाइल बंद था. माणिक मरांडी मोबाइल बंद ही करने वाला था. इतने में वहां वज्रपात हो गया, जिससे माणिक मरांडी का मोबाइल जल गया. वज्रपात से माणिक मरांडी समेत तीन युवक चपेट में आ गये. इसकी सूचना पर स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मारुति वैन से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया ले जाया गया, जहां गुलशन मरांडी का इलाज किया गया. माणिक मरांडी को रेफर कर दिया. फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका के चिकित्सकों ने माणिक मरांडी को देख मृत घोषित कर दिया. वहीं दोनों युवक खतरे से बाहर हैं. माणिक मरांडी के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel