15 दिनों पहले पति कमाने के लिए गया था असम प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थाना क्षेत्र के खुटहरी गांव में 35 वर्षीय वीणा देवी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह विकास परेया की पत्नी थी. दो बच्चों 13 वर्षीय अंजली कुमारी और 9 वर्षीय दशरथ कुमार की मां थीं. घटना के समय पति असम में काम के लिए गये थे. मृतका ने सोमवार की रात गांव में आयोजित शिव चर्चा में भाग लिया था. इसके बाद देर रात घर लौटकर यह दुखद कदम उठाया. घटना की जानकारी उनके परिवार को दी गयी. मृतका के भाई चंदन और नंदन कुमार तथा मां सुलेखा देवी शामिल थे. सूचना मिलने पर जरमुंडी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पंचनामा तैयार करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया. पुलिस ने कहा कि प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की पूरी वजह स्पष्ट होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

