मसलिया. मसलिया थाना क्षेत्र के हथियापाथर गांव स्थित रासीटोला में शनिवार सुबह एक हादसे में दो साल के मासूम बच्चे की मिट्टी की दीवार गिरने से मौत हो गयी. इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है. घटना सुबह करीब 6 बजे की है, जब सुरुवली सोरेन अपने बच्चों के साथ रसोई घर में मौजूद थीं. उनके साथ उनकी चार साल की बेटी और दो साल का बेटा अभिषेक किस्कू भी वहीं थे. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मिट्टी की दीवारें कमजोर हो गयी थीं. इसी दौरान अचानक कच्चा मकान छप्पर सहित भरभराकर गिर पड़ा. हादसे में सुरुवली सोरेन और उनकी चार साल की बेटी किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहीं, लेकिन दो वर्षीय अभिषेक किस्कू मिट्टी की दीवार के नीचे दब गया. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उसे मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक के पिता ओबिधन किस्कू घटना के समय घर पर नहीं थे. अभिषेक उनका इकलौता पुत्र था, जिसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव में मातम पसरा हुआ है और प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. इस दुखद घड़ी में आदिवासी युवा संगठन के सदस्य पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

