संवाददाता, दुमका. जिले में चंद घंटे के दौरान हुए अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी. दुमका नगर थाना क्षेत्र के दुधानी में बाइक की टक्कर से मोहम्मद कासिम, हंसडीहा के हरिपुर गांव में करंट लगने से शिवनारायण वरण, तालझारी के धनपतडीह में ट्रेन से कटकर भरकुंडी गांव निवासी महिला तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबना गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आकर 10 वर्षीय अरमान किस्कू की जान चली गई. इन घटनाओं से चारों परिवारों में मातम पसरा है. — दुधानी में बाइक की टक्कर से अधेड़ की मौत: दुमका नगर थाना क्षेत्र के दुधानी में मंगलवार की शाम बाइक की टक्कर से आश्रम मोड़ निवासी 50 वर्षीय मोहम्मद कासिम गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई. वे काम कर घर लौट रहे थे कि एक बाइक सवार युवक ने धक्का मार दिया था. घटना के बाद बाइक सवार युवक को भी पकड़ लिया गया था. घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों का फर्द बयान लेने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने बाइक को जब्त कर थाने में रखा है. करंट लगने से हरिपुर में अधेड़ की मौत: इधर, हंसडीहा थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में बुधवार सुबह घर का होल्डर ठीक करने के दौरान 50 वर्षीय शिवनारायण वरण की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक के इकलौते बेटे राम कुमार ने बताया कि बिजली का थोड़ा बहुत काम जानते थे और तार ठीक करने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर कागजी कार्रवाई पूरी की और शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. हंसडीहा थाना पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. धनपतडीह में ट्रेन से कटकर महिला की मौत: जबकि जरमुंडी प्रखंड के तालझारी थाना क्षेत्र के धनपतडीह गांव के पास जसीडीह-दुमका रेल लाइन पर बुधवार को 40 वर्षीय महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मृतका भरकुंडी गांव के पंचानन यादव की पत्नी थी. तालझारी थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव ने बताया कि मृतका तालझारी बाजार स्थित एसबीआइ शाखा से पैसे की निकासी कर वापस घर जा रही थी. इसी बीच करीब 11 बजे दिन में रेल पटरी पर ट्रेन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुटी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. — ट्रैक्टर की चपेट में आकर मासूम की जान गई मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घासीपुर पंचायत के धोबना गांव में बुधवार को बालू लदे ट्रैक्टर ने 10 वर्षीय अरमान किस्कू को कुचल दिया. बच्चा ट्यूशन से लौट रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. निर्मल किस्कू का पुत्र अरमान किस्कू ट्यूशन पढ़कर वापस घर लौट रहा था, उसी दौरान विपरीत दिशा आ रही मुर्गाबानी गांव का बालु लदा ट्रैक्टर ने सामने से बच्चा को चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने कुछ देर सड़क को जाम रखा, लेकिन प्रशासन के समझाने के बाद जाम हटाया गया.प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि ट्रेक्टर को कब्जे में ले लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

