13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शोरूम से निकली नयी कार को बस ने मारी ठोकर, बड़ा हादसा टला

गोपीकांदर चौक के पास राज एंड राज लाइन बस ने आरटीगा कार को साइड से टक्कर मार दी, जिससे कार के बायें हिस्से में क्षति पहुंची.

गोपीकांदर. गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया. गोपीकांदर चौक के पास राज एंड राज लाइन बस ने आरटीगा कार को साइड से टक्कर मार दी, जिससे कार के बायें हिस्से में क्षति पहुंची. सौभाग्यवश इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार, राज एंड राज बस (जेएच 04 एक्स 3816) रामपुरहाट से दुमका होते हुए बोरियो की ओर जा रही थी. इसी दौरान दुमका से आ रही आरटीगा कार ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी. तभी बस चालक ने अचानक बस को आगे बढ़ा दिया, जिससे कार के बायें हिस्से में टक्कर लग गई और बस मौके से भाग निकली. घटना की सूचना मिलते ही कार चालक ने पीछा कर छतरचुआं मोड़ के पास बस को रोक लिया और पुलिस को सूचना दी. गोपीकांदर थाना के एसआई भारत भूषण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाया और करीब एक घंटे से जाम पड़ी सड़क को खुलवाया. आरटीगा कार के चालक राहुल कुमार साह ने बताया कि वह दुमका स्थित सुजुकी शोरूम से नयी कार लेकर पाकुड़ जिले के तालझारी जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गयी. उन्होंने बताया कि नई कार क्षतिग्रस्त हो जाने से वे बेहद हताश हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel