18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल से बरामद हुआ जरमुंडी से अपहृत ट्रांसपोर्टर

कार्रवाई . जरमुंडी पुलिस को मिली कामयाबी जरमुंडी पुलिस ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल पुलिस के सहयोग से सात दिन बाद अपहृत सपन कुमार दास को बरामद कर लिया है. पुलिस को यह कामयाबी मोबाइल लोकेशन के आधार पर मिली है. पुलिस ने बताया कि अपहर्ता की पूर्व से सपन से पहचान थी. बासुकिनाथ : […]

कार्रवाई . जरमुंडी पुलिस को मिली कामयाबी

जरमुंडी पुलिस ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल पुलिस के सहयोग से सात दिन बाद अपहृत सपन कुमार दास को बरामद कर लिया है. पुलिस को यह कामयाबी मोबाइल लोकेशन के आधार पर मिली है. पुलिस ने बताया कि अपहर्ता की पूर्व से सपन से पहचान थी.
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत पंचायत पहरीडीह जराटिकर गांव के निवासी सपन कुमार दास 12 अप्रैल बुधवार तीन बजे से गायब था. मोबाइल ट्रेसिंग के आधार पर आठ दिन बाद पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उसे सकुशल बरामद कर जरमुंडी थाना लाया. डीएसपी रौशन गुड़िया ने इस संबंध में प्रेस वार्ता कर बताया कि इस मामले में सात संदिग्ध गुलाम खां, कलाम खां, मो रेहान, रवि साह, निसार अहमद, मो सलीम उर्फ मटका तथा बबलू सुपन को आरोपित बनाया गया है.
डीएसपी ने बताया कि सपन को पश्चिम बंगाल के हीरापुर बर्धमान नीमतला मोहल्ला में स्थित मो रेहान के कब्जे से झुग्गी-झोपड़ी से बरामद किया गया. सभी संदिग्ध से सपन दास का पूर्व परिचय की बात सामने आयी है. डीएसपी ने बताया कि आपसी लेन देन का भी मामला प्रकाश में आया है. संदिग्ध कलाम खां पुरानी गाड़ी की खरीद बिक्री का धंधा करता है. डीएसपी ने बताया कि कलाम खां एवं गुलाम खां गोपालगंज सीवान का रहनेवाला है. आसनसोल में रहकर अपना धंधा करता है.
मोबाइल लोकेशन के अाधार पर मिली कामयाबी
पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि बंगाल पुलिस के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाकर सपन दास को बरामद किया तथा संदिग्ध दो व्यक्ति निसार अहमद एवं बबलू सुपन को पुलिस ने आसनसोल से गिरफ्तार कर साथ में लाया. डीएसपी ने बताया कि इसकी सकुशल बरामदगी के लिए दो टीम पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर एवं एएसआइ राजकुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. सकुशल बरामदगी से परिजनों ने राहत महसूस किया.अपहरण करने से एक दिन पहले ग्यारह अप्रैल को सपन दास ने कलाम खां से काफी देर तक बातचीत की थी. डीएसपी ने बताया कि सपन दास को जरमुंडी से आसनसोल ले गया. उसके बाद उसे सिवान-गोपालगंज फिर वापस आसनसोल ले आया जहां से मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उसे सकुशल बरामद किया.
25 लाख की मांग कर रहे अपहर्ता
जराटिकर निवासी सपन कुमार दास ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार को जमुआ पहाड़ के समीप उसकी हुंडई आइ-20 कार डब्लूबी 40क्यू/5974 चेहरे को कपड़े से ढका हुआ सात व्यक्ति ने रोका. फिर उसे सफेद रंग की स्काॅर्पियो डब्ल्यूबी/1428 में जबरदस्ती बैठा कर साथ में ले गया. उसने सबसे पहले उसे आसनसोल ले जाकर 25 लाख रुपये की मांग की. उसके बाद फिर मामला घटकर आठ लाख पर आ गया. उसी दिन उसके बैंक खाते से एटीएम द्वारा रात के 11.30 बजे 10 हजार 12.45 बजे 10 हजार तथा चार हजार रुपये की निकासी हुई है. उसने बताया कि वह खेती एवं मैजिक वैन, कार आदि भाड़े पर चलवाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें