हंसडीहा : हंसडीहा थाना अंर्तगत एक गांव में एक युवक द्वारा चौदह वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना को लेकर पीड़िता ने स्वयं मामला दर्ज कराया है. पीड़िता के मुताबिक वह अपने मौसी के घर केंचुआ गयी हुई थी, जहां उसी गांव के ही संजीत सोरेन नामक युवक उसे बहला-फुसला कर पहाड़ी के पास झाड़ी में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने घर आकर अपनी मां एवं मौसी-मौसा को घटना की जानकारी दी.
हंसडीहा थाना में धारा 379, 4 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िया का मेडिकल भी कराया गया. इधर बबनखेता की निष्ठा देवी ने गांव के ही दो व्यक्ति पर मामला दर्ज कराया है. जिसमें उसने घर में घुस कर गाली-गलौंच करने व धमकी देकर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. मामले में फिलिप्स राउत एवं गुडू राउत को नामजद आरोपित बनाया गया है.