10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री के आगमन से संताल परगना के विकास का द्वारा खुलेगा : रघुवर दास

undefined दुमका : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज संताल परगना के तीन दिनों के प्रवास के बाद राजधानी रांची रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहेबगंज के प्रस्तावित दौरे और लिट्टीपाड़ा उपचुनाव को लेकर अपना पक्ष रखा. मुख्यमंत्री इस क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार हेमलाल […]

undefined


दुमका : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज संताल परगना के तीन दिनों के प्रवास के बाद राजधानी रांची रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहेबगंज के प्रस्तावित दौरे और लिट्टीपाड़ा उपचुनाव को लेकर अपना पक्ष रखा. मुख्यमंत्री इस क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार हेमलाल मुर्मू के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आये थे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे संताल परगना में उत्साह है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के साथ संताल परगना के विकास का द्वारा खुलेगा. उन्होंने कहा कि यहां 2000 करोड़ रुपये की लागत से साहेबगंज गंगा पुल निर्माण, बंदरगाह निर्माण की शुरुआत प्रधानमंत्री के हाथों होगी.

उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्मार्ट फोन दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि आचार संहिता वाले क्षेत्र केलोगों को अभी इसका वितरण नहीं किया जायेगा और चुनाव बाद मैं यहां फिर आऊंगा और उनके बीच वितरण किया जायेगा.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा वंशवाद व परिवारवाद की राजनीति करने वाली पार्टी है. उन्हें यह भी पता नहीं है कि आचार संहिता जिला व लोकसभा क्षेत्र के आधार पर लगती है. उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में दुमका का एक प्रखंड एवं पाकुड़ का चार प्रखंड है औरदो जिलों में यह पड़ता है और वहां आचार संहिता लागू है. ऐसे में उनके द्वारा आरोप लगाना उचित नहीं है.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हम आदिम जनजाति को मुख्यधारा में ला रहे हैं. आदिम जनजाति का हमें सर्वांगीण विकास करना है. उन्होंने कहा कि झामुमो ने तो सिर्फ उनसे अपनी मतपेटी ही भरी है. रघुवर दास ने कहा कि हम देश में पहले राज्य हैं जिसने पहाड़िया जनजाति को नियुक्ति में दाे प्रतिशत आरक्षण दिया. उन्होंने कहा कि हमने पहाड़िया बटालियन का गठन किया. डाकिया योजना के तहत उनके घर तक 35 किलो चावल पहुंचाया जायेगा. रघुवर दास ने कहा कि लिट्टीपाड़ा क्षेत्र 40 सालों से झामुमो के कुप्रबंधन का शिकार रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel