असामाजिक तत्वों ने कई जगहों पर की आगजनी, बाइक सहित चार गुमटियाें को जलाया
Advertisement
कंट्रोल रूम के सामने फूंकी कार
असामाजिक तत्वों ने कई जगहों पर की आगजनी, बाइक सहित चार गुमटियाें को जलाया दुमका : जिला नियंत्रण कक्ष व पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय के सामने बीती रात असामाजिक तत्वों ने एक नयी स्वीफ्ट कार में आग लगा दी, जिससे कार धू-धू कर जल गयी. कार कवर से ढंकी हुई थी. सामने के हिस्से में […]
दुमका : जिला नियंत्रण कक्ष व पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय के सामने बीती रात असामाजिक तत्वों ने एक नयी स्वीफ्ट कार में आग लगा दी, जिससे कार धू-धू कर जल गयी. कार कवर से ढंकी हुई थी. सामने के हिस्से में असामाजिक तत्वों ने उसमें आग लगा दी. जिससे देखते ही देखते कार पूरी तरह जल गयी. कार के मालिक संजय अग्रवाल ने बताया कि कार के चक्के जब फटने लगे, तब उनलोगों को जानकारी हुई, बाहर निकलकर देखा, तो आग की लपटें उठ रही थी.
किसी तरह पाइप से पानी निकालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया. अग्निशमन दस्ता भी पहुंचा. संजय ने बताया कि कार उन्होंने दो माह पहले ही खरीदी थी. इसके अलावा असामाजिक तत्वों ने कचहरी परिसर में भी खूब उत्पात मचाया. यहां चार गुमटियों में भी आग लगा दी गयी. मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के सामने पत्र-पत्रिकायें बेचने वाले रंजीत मंडल, पुराने एसपी आॅफिस के समीप चाय बेचने वाले दुलाल तथा डंगालपाड़ा में पीडी झा के घर के सामने में बनाये गये पंडाल को जला डाला. डंगालपाड़ा में ही रंजीत वैद्य की बाइक भी आधी जल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement