दुमका : उपराजधानी दुमका में भ्रष्टाचार निरोधक कोषांग अर्थात एसीबी की टीम ने एक और पंचायत सेवक घूस लेते रंगेहाथों पकड़ा. शुकवार को एक योजना में अंतिम विपत्र के भुगतान के एवज में संवेदक से 10 हजार रुपया घूस लेने के दौरान वह धर दबोचा गया. सदर प्रखंड के उक्त पंचायत सचिव शंभूनाथ गण को सोनुवाडंगाल स्थित किराये के घर से पकड़ा गया. वह मूलरूप से जरमुंडी का रहने वाला है और सोनुवाडंगाल में लखीकांत सेन के आवास में किराये पर रहता है. सदर प्रखंड के रानीडिंडा निवासी संवेदक फिरोज अंसारी को
Advertisement
दुमका में 10 हजार घूस लेते पंचायत सेवक पकड़ाया
दुमका : उपराजधानी दुमका में भ्रष्टाचार निरोधक कोषांग अर्थात एसीबी की टीम ने एक और पंचायत सेवक घूस लेते रंगेहाथों पकड़ा. शुकवार को एक योजना में अंतिम विपत्र के भुगतान के एवज में संवेदक से 10 हजार रुपया घूस लेने के दौरान वह धर दबोचा गया. सदर प्रखंड के उक्त पंचायत सचिव शंभूनाथ गण को […]
दुमका में 10 हजार…
14वें वित्त आयोग के तहत योजना संख्या 05/16-17 के तौर पर गांव में ही पीसीसी सड़क बनाने के लिये 1.29 लाख रुपये का काम मिला था. काम पूरा कराने के बाद संवेदक को पहली किस्त के रुप में 46 हजार का भुगतान भी हो गया था, लेकिन 83 हजार का चेक का भुगतान नहीं किया गया था. पंचायत सचिव शंभुनाथ ने अंतिम विपत्र के भुगतान के एवज में उससे 23 हजार 500 रुपये की मांग की थी. इसी मांग को लेकर सौदा 10 हजार में तय हुआ,
जिसके बाद फिरोज ने भ्रष्टाचार निरोधक कोषांग से संपर्क साधा. तीन दिन पहले उसने इसकी जानकारी पदाधिकारियों को दी. सत्यापन के बाद मामला सही साबित होने पर डीएसपी सिरिल मरांडी के नेतृत्व वाली टीम ने उसे दबोचने के योजना बनायी. करीब तीन बजे पंचायत सचिव ने फिरोज को अपने आवास पर बुलाया. जैसे ही उसने दस हजार रुपया दिया, टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया. कोषांग के दुमका स्थित कार्यालय में लाकर पंचायत सचिव से पूछताछ की गयी और कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे धनबाद ले जाया गया.
गुप्त सूचना के आधार पर एसीबी ने की कार्रवाई
गिरफ्तार पंचायत सेवक शंभूनाथ गण जरमुंडी का रहनेवाला है
विपत्र के भुगतान के एवज में संवेदक से मांगा था 10 हजार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement