काठीकुंड. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र शराब की अवैध तस्करी रोकने के लिए प्रशासनिक सख्ती बढ़ा दी गयी है. इसी क्रम में झारखंड के दुमका जिले में काठीकुंड पुलिस को बुधवार की देर शाम बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने शिकारीपाड़ा-काठीकुंड मार्ग पर वाहन जांच के दौरान एक महिन्द्रा पिकअप (JH10BG-3014) से 908 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. यह शराब पड़ोसी राज्य बिहार में खपाने के उद्देश्य से लायी जा रही थी. बिहार में चुनावी आचार संहिता लागू होने के कारण पुलिस एवं उत्पाद विभाग अवैध शराब कारोबारियों पर विशेष निगरानी रख रहे हैं. काठीकुंड थाना प्रभारी पुअनि त्रिपुरारी कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. पुलिस सूत्रों के अनुसार 5 नवम्बर को सूचना मिली थी कि शिकारीपाड़ा की ओर से एक सफेद रंग का महिन्द्रा पिकअप अवैध शराब लोड कर काठीकुंड की ओर आ रहा है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर विशेष जांच दल का गठन किया और वाहन जांच अभियान प्रारंभ किया. जब पुलिस टीम चांदनी चौक के पास पहुंची, तो शिकारीपाड़ा की दिशा से एक पिकअप आती दिखी. संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली गयी. वाहन चालक ने अपना नाम लखन महतो 45 वर्ष, पिता स्व. झुमक महतो, साकिन उदलबानी, थाना-जामताड़ा नगर, जिला-जामताड़ा बताया. प्रारंभ में उसने दावा किया कि पिकअप में सब्जी लदी है, लेकिन पुलिस ने तिरपाल हटाकर गहन जांच की तो सब्जी के खाली कैरेट के नीचे बड़ी मात्रा में शराब के कार्टून बरामद हुए. पुलिस ने मौके पर ही वाहन से 105 कार्टून ऑफिसर चॉइस ब्रांड की शराब जब्त की, जिसमें प्रत्येक कार्टून में 48 पाउच (180 एमएल) थे. इन सभी पैक पर “फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश ओनली” लिखा हुआ था. कुल मिलाकर 5040 पाउच (लगभग 908 लीटर) विदेशी शराब बरामद की गयी. पूछताछ में खुलासा हुआ कि उक्त शराब को नशाबंदी व चुनावी आचार संहिता के बीच अवैध रूप से बिहार में खपाने की योजना थी. पुलिस के अनुसार इस अवैध कारोबार में शामिल एक अन्य व्यक्ति मनोज मंडल, जो पिकअप वाहन को स्कॉर्ट कर रहा था, मौके से फरार होने में सफल रहा. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. काठीकुंड थाना में कांड संख्या 48/2025, दिनांक 05.11.2025, धारा 274/275/3(5) बीएनएस एवं 47(a) उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार के अलावा पुअनि केदारनाथ पुरती, विवेक विल्सन बोयपाई, विजय प्रताप सिंह तथा जैप-09 के आरक्षी पवन प्रसाद और नंदकिशोर पाण्डेय शामिल थे. थाना प्रभारी ने बताया कि काण्ड अनुसंधान के क्रम यह बात प्रकाश में आयी ही बरामद अवैध विदेशी शराब को पड़ोसी राज्य बिहार में खपाने हेतु ले जाया जा रहा था. इस अवैध शराब के कारोबार में अन्य संलिप्त व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

