शिकारीपाड़ा. प्रखंड के ढाका, मोहलपहाड़ी एवं खाडूकदमा पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को सेवा के अधिकार सप्ताह के तहत विशेष शिविर आयोजित किए गए. तीनों शिविरों में कुल 936 आवेदन प्राप्त हुए. ढाका पंचायत के शिविर में सीओ कपिलदेव ठाकुर ने जाति व निवासी प्रमाणपत्र से संबंधित 8 आवेदकों के बीच प्रमाणपत्र वितरित किए. शिविर में कुल 176 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अबुआ आवास 63, मंईयां सम्मान योजना 52, विभिन्न प्रकार के पेंशन 20, जाति प्रमाणपत्र 11, निवासी प्रमाणपत्र 07, आय प्रमाणपत्र 08, जन्म प्रमाणपत्र 02, मृत्यु प्रमाणपत्र 01 तथा राशन कार्ड 12 आवेदन शामिल है. मोहलपहाड़ी पंचायत में आयोजित शिविर में 431 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें अबुआ आवास 177, मंईया सम्मान योजना 131, राशन कार्ड 19, जाति प्रमाणपत्र 01, निवासी प्रमाणपत्र 03, आय प्रमाणपत्र 01, पशुधन 33, पेंशन 10, फसल बीमा 01, पंपसेट 01, लैंपस संबंधी 50, सावित्रीबाई फुले योजना 01 तथा जॉब कार्ड 03 आवेदन शामिल रहे. खाडूकदमा पंचायत के शिविर में कुल 329 आवेदन जमा हुए. इनमें अबुआ आवास 129, मंईया सम्मान योजना 55, पशुधन 20, पेंशन 19, जाति प्रमाणपत्र 05, निवासी प्रमाणपत्र 04, जन्म प्रमाणपत्र 03, मृत्यु प्रमाणपत्र 01, जॉब कार्ड 01, पीएम आवास 02, आय प्रमाणपत्र 01, राशन कार्ड 06, मत्स्य विभाग 23, विद्युत विभाग 43 तथा चिकित्सा विभाग के 17 आवेदन शामिल रहे. मौके पर बीडीओ एजाज आलम, एलईओ तेरेसा मुर्मू, अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक रामरूप मुरमू, संबंधित पंचायतों के मुखिया, सचिव सहित बड़ी संख्या में सरकारी कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

