महादेव पैलेस के प्रोपराइटर ने बंगाल के व्यापारी पर दर्ज कराया केस दुमका. वर्कशॉप निर्माण के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. दुमका शहर गोशाला रोड स्थित महादेव पैलेस के प्रोपराइटर शितेस कुमार जायसवाल ने पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिला के वीरपुर मोड़ निवासी बाबा भोलेनाथ इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर रतीन बटाबयाल पर 9.20 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि दो अगस्त को वर्कशॉप निर्माण के लिए अग्रिम भुगतान के रूप में रतीन बटाबयाल को कुल 9.20 लाख रुपये दिए गये थे. इसमें पांच लाख रुपये नकद, 50 हजार फोनपे के माध्यम से तथा 3.70 लाख रुपये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खाते से बाबा भोलेनाथ इंटरप्राइजेज के नाम पर ट्रांसफर किया. आरोप है कि पूरी राशि लेने के बाद भी न तो कार्य शुरू किया गया और न ही सामग्री की आपूर्ति हुई. कई बार कॉल व व्हाट्सएप पर संपर्क करने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला. ठगी की आशंका में पीड़ित ने अंततः नगर थाने में मामला दर्ज कराया. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

