बासुकिनाथ : भारत सरकार के 500 एवं 1000 के नोटबंदी घोषणा के बाद गुरुवार को पुराने नोट जमा करने एवं नये करंसी को लेने के लिए दिन भर लोग बैंक परिसर में लोगों की भीड़ लगी रही. रुपये को जमा व बदलने के लिए एक सप्ताह से लगातार लोग परेशान हैं. शाखा प्रबंधक ने कहा कि पुराने नोट केवल खाता में जमा करें इससे भी लोगों को परेशानी हुई.
बैंक में जमा करने के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बैंक परिसर में बैंक खाता धारी अपने 500 एवं 1000 रुपये के करेंसी को लेकर सुबह से ही बैंक के सामने जमा हो गये. जरमुंडी एसबीआइ के शाखा प्रबंधक सुशील कुमार एवं बासुकिनाथ शाखा प्रबंधक डीके श्रीवास्तव शाखा परिसर में घूम-घूमकर खाताधारियों की मदद कर उसके पुराने नोट खाते में जमा लिये. शाखा प्रबंधक ने बताया कि आरबीआइ के नये नियम के तहत खाताधारी को एक सप्ताह में 24 हजार रुपये से ज्यादा राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा. सुबह से ही खाताधारियों की भीड़ बैंक परिसर बासुकिनाथ में खचाखच भरी रही. एसआइ पीके यादव, कामेश्वर दास, संदीप सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न बैंक परिसर पहुंच कर ग्राहकों को कतारबद्ध कराया. खाताधारियों की लंबी लाइन लगी रही जो देर शाम हटी.