17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरवासियों ने दौड़ कर दिखायी एकता

कार्यक्रम. राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनी सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती दुमका : सरदार बल्लभ भाई पटेल की 141 वीं जयंती पर सोमवार को उपराजधानी के आंबेडकर चौक से ‘एकता के लिए दौड़’ का आयाेजन किया गया. यह दौड़ आंबेडकर चौक से शुरू हुई, जो टीन बाजार चौक होते हुए नीचे बाजार […]

कार्यक्रम. राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनी सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती

दुमका : सरदार बल्लभ भाई पटेल की 141 वीं जयंती पर सोमवार को उपराजधानी के आंबेडकर चौक से ‘एकता के लिए दौड़’ का आयाेजन किया गया. यह दौड़ आंबेडकर चौक से शुरू हुई, जो टीन बाजार चौक होते हुए नीचे बाजार तक पहुंची. बाद में इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री डाॅ लोइस मरांडी ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी और उपस्थित लोगों को एकता की शपथ दिलायी.
उन्होंने कहा कि हमें आज यहां से संकल्प लेने कि आवश्यकता है कि हम अपने देश की एकता और अखंडता के लिए जरूरत पड़ने पर अपनी जान भी न्योछावर कर दें. यही सरदार पटेल सहित वीर शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने कहा: हम सभी अपने कर्तव्य पर होते हुए भी किसी न किसी रूप से भारत माता की सेवा करते हैं. हमलोगों को अपने आने वाली पीढ़ियों के सामने अपने इतिहास को दोहराते रहना चाहिए, ताकि उनके लिए यह प्रेरणा का स्त्रोत बन सके.
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि देश सिर्फ अंगरेजों से आजाद होता तो बड़ी बात थी. देश को अंगरेजों से आजाद कराते हुए इस पूरे देश में 1947 में जितनी भी 565 देशी रियासत हुआ करते थे उन सबको इस देश में जोड़ के रखना ही बहुत मुश्किल कार्य था. यह सिर्फ एक लौह पुरुष के भांति महानुभाव द्वारा ही किया जा सकता था. जिस कार्य को सरदार पटेल ने अमली जामा पहनाया और इस वजह से वे पूरे देश में महापुरुषों की गिनती में ऊंचा स्थान रखने लगे. डीसी ने कहा कि प्रथम गृह मंत्री के रूप में जितनी भी आंतरिक एवं बाहरी समस्याएं उस समय देश में आई थी उन सबको बड़ी सहजता के साथ लोह पुरुष ने दूर किया. जिसकी वजह से आज हम अपने देश के बॉडर को हर प्रकार से सीमित रख पाने में सफल रहे हैं. उनके द्वारा पढ़ाया गया पाठ एकता और अखंडता इस देश की सबसे बड़ी रीढ़ है इसको मजबुती प्रदान करना सबसे बड़ी आवश्यकता है. नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित ने कहा कि देश की एकता और अखंडता बनाये रखना ही आज के दिन सरदार बल्लभ भाई पटेल के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी. राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम जीशान कमर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जय ज्योति सामन्ता, अग्र परियोजना पदाधिकारी सुधीर सिंह शामिल थे. सुबह बड़ी संख्या में बच्चों सहित दुमकावासियों ने एकता दौड़ में भाग लेकर अखंड राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दुहराया.
आनेवाली पीड़ी को लौहपुरुष की जीवनी को दुहराने का लिया संकल्प रन फार्र यूनिटी में शामिल मंत्री लोइस मरांडी, नप अध्यक्ष अमिता रक्षित, ढीसी राहुआ कुमार सिन्हा व शामिल शहर वासी. फोटो ।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें