सिदो-कान्हू शौर्य स्मारक पार्क का उद्घाटन कर बोले सीएम
Advertisement
धर्मांतरण करानेवाले जायेंगे जेल
सिदो-कान्हू शौर्य स्मारक पार्क का उद्घाटन कर बोले सीएम दुमका : रघुवर दास ने कहा है कि उनकी सरकार बीपीएल परिवार के बुजुर्गों को भारत दर्शन करायेगी. उन्हाेंने अपील की कि अपने धर्म, संस्कृति व परंपरा से समझौता न करें. कहा : धर्मांतरण करानेवाले, संस्कृति व परंपरा को नष्ट करने वाले सेंट्रल जेल भेजे जायेंगे. […]
दुमका : रघुवर दास ने कहा है कि उनकी सरकार बीपीएल परिवार के बुजुर्गों को भारत दर्शन करायेगी. उन्हाेंने अपील की कि अपने धर्म, संस्कृति व परंपरा से समझौता न करें. कहा : धर्मांतरण करानेवाले, संस्कृति व परंपरा को नष्ट करने वाले सेंट्रल जेल भेजे जायेंगे. वोट बैंक के लिए लोग आदिवासी-मूलवासी की राजनीति कर रहे हैं. चौदह सालों से ये शब्द सुनकर कान पक गये हैं. उक्त बातें उन्होंने सिदो-कान्हू शौर्य स्मारक पार्क के उदघाटन पर कही. सवाल उठा रहे हैं, उन्होंने आदिवासियों-मूलवासियों के लिए क्या किया. किसने इन्हें पिछड़ा रखा. थोड़े पैसे के लालच में कौन इन्हें लूटता रहा. सीएम ने कहा कि ऐसी ताकतें पैसे बांटकर झारखंडवासियों का स्वाभिमान खरीदना चाहती हैं.
धर्मांतरण करानेवाले जायेंगे..
.
ऐसे लोग संस्कृति-परंपरा नहीं खरीद सकते. सरकार सभी धर्मों का आदर करती है, लेकिन धर्म की राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सांसद शिबू सोरेन भी धर्मांतरण के घोर विरोधी हैं. सिदो-कान्हू पार्क अब सिदो-कान्हू शौर्य स्मारक पार्क के नाम से जाना जायेगा. इसे और विकसित करने के लिए वे सांसद शिबू सोरेन से भी मदद का अनुरोध करेंगे. मंत्री लुइस मरांडी को भी उन्होंने विधायक निधि से इसका और विकास कराने को कहा.
सीएम ने कहा
14 साल से आदिवासी-मूलवासी शब्द सुनते-सुनते पक गया है कान
बीपीएल परिवार के बुजुर्गों को करायेंगे भारत दर्शन
कान पक गया, तो छत्तीसगढ़ जायें रघुवर: शिबू
गोपीकांदर: झामुमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने कहा है कि आदिवासी-मूलवासी शब्द सुनते-सुनते अगर रघुवर दास का कान पक गया है, तो उन्हें झारखंड छोड़ छत्तीसगढ़ चला जाना चाहिए. श्री सोरेन जाहेरा ऐरा मेला के उद्घाटन को लेकर लिट्टीपाड़ा विधायक डॉ अनिल मुर्मू के घर रांगा पहुंचे थे. वहीं उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान उक्त बातें कही. कहा कि सरकार जन विरोधी काम कर रही है. सिर्फ और सिर्फ अपना झोला भर रही है. विकास के नाम पर रुपये लुट रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement