29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसलिया में धूमधाम से मनाया गया करमा पर्व

दलाही : मसलिया सहित आसपास के क्षेत्र में करमा पर्व काफी धूमधाम से मनाया गया.भाई बहन के पवित्र रिश्ते का इस पर्व का झारखंड में एक विशेष महत्व है.आदिकाल से प्रकृतिपर्व करमा को धुमधाम से मनाते आ रहे हैं. करमा पर्व भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है. सोमवार को करमेतियों ने दिन भर उपवास […]

दलाही : मसलिया सहित आसपास के क्षेत्र में करमा पर्व काफी धूमधाम से मनाया गया.भाई बहन के पवित्र रिश्ते का इस पर्व का झारखंड में एक विशेष महत्व है.आदिकाल से प्रकृतिपर्व करमा को धुमधाम से मनाते आ रहे हैं. करमा पर्व भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है. सोमवार को करमेतियों ने दिन भर उपवास रखा और रात को घर के आंगन में करम डाल गाड़कर करम देव की विधिवत पूजा आर्चना की. मौके पर बहनों ने भाइयों के लंबी उम्र की कामना की. पर्व शिकारपुर, तिलाबाद, गुलामीवथान, रोहड़ा, कोल्होरिया, डिगवाडीह डुमरिया तेतरियाटांड़ गुमरो, पारबाद,बाराडंगाल सिदपहाड़ी करमाटांड़ छोटाचाँदना पड़रिया गोलबाजार ,कुसुमडीह बदिया गमरा सिँगरोगादी बनकटी नवाडीह बस्कीडीह आदि गांवों में मनाया गया

धूमधाम से मनाया गया करमा पर्व : सरैयाहाट . इलाके मेंे करमा पर्व काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. यह पर्व महिलायें आठ दिनों तक मनाती है. एकादशी के दिन उपवास कर युवती व महिलायें करम डाल की पूजा अर्चना कर भाई के लम्बे उम्र की कामना करती है. इस पर्व में बहन अपने भाई के साथ करम पेड के डाली को काट कर लाता है. उसे एक गड‍्डे में गाड़ कर पूजा अर्चना करती है. इसके पूर्व महिलाऐ आठ प्रकार के बीज को एक डाला में बो कर आठ दिनों तक उसकी पूजा करती है. बहनें अपने भाई के लम्बी उम्र के लिए पूजा अर्चना करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें