सरैयाहाट : सरैयाहाट में हुए सड़क हादसे में एक पारा शिक्षक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक हादसा देवघर-गोड्डा मुख्यमार्ग स्थित चरकापाथर के नवदुर्गा मंदिर के पास हुआ. उक्त पारा शिक्षक की पहचान ढलगोड़िया निवासी अशोक मरीक के रूप में हुई है. अशोक मरीक बाइक पर सवार थे, जिसे एक ऑटो ने धक्का मार दिया
और वे घायल हो गये. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. मगर देवघर ले जाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी. वहीं मौका पाकर वहां से ऑटो चालक वाहन लेकर फरार हो गया.