दुमका कोर्ट : शिकारीपाड़ा थाना कांड संख्या 127/14 में उपस्थापन वारंट पर कथित माओवादी चांदमुनी हांसदा को महिला साशस्त्र बल की सुरक्षा में कोर्ट लाया गया. केंद्रीय कारा से महिला सशस्त्र बल एवं नगर थाना पुलिस की कड़ी सुरक्षा में एसडीजेएम के न्यायालय में चांदमुनी को उपस्थित किया गया.
शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सीतासाल सलईपहाड़ी में कैम्प लगाकर 150-200 महिला एवं पुरुष माओवादी जमा होकर प्रशिक्षण चला रहे थे. पुलिस के पहुंचने पर उसपर फायरिंग भी की गई थी. पुलिस ने माओवादी कैम्प को ध्वस्त कर कई सामान जब्त किया था. घटना को लेकर विजय दा सहित 38 नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध 21 नवंबर 2014 को प्राथमिकी दर्ज हुई थी.