महिशबथान निझुरी की जर्जर सड़क की नहीं हुई मरम्मत आवाजाही में लोगों को हो रही परेशानी प्रतिनिधि, रानीश्वरदुमका सिउड़ी पथ के महिषबथान मोड़ से निझुरी गांव तक बनी सड़क जर्जर हो चुकी है़ ग्राम्य अभियंत्रण संगठन विभाग की ओर से इस पथ का पक्कीकरण किया गया था़ जिसके कुछ ही महीनों बाद पथ से पत्थरों का उखड़ना शुरू हो गया था. मिली जानकारी के अनुसार पथ निर्माण के बाद पांच सालों तक संवेदक कंपनी की ओर से पथ की रख-रखाव के लिए क्षतिग्रस्त स्थलों की मरम्मत कराये जाने का प्रावधान है़ लेकिन पथ निर्माण के संवेदक द्वारा क्षतिग्रस्त स्थलों की मरम्मत नहीं करायी गयी है़ पथ से पत्थरों के उखड़ जाने से जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. इस पथ से निझुरी, बांकाकेंद्र, गिरिपुर, आमपाड़ा, बाघासोला, सुलगों, सिलपाहाड़ी आदि गांवों के लोग आवाजाही करते हैं. दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ के रघुनाथपुर से आसनबनी पथ के जाम हो जाने से इसी पथ से वाहनों का भी बायपास होता है़ ऐसे में इसकी मरम्मत नहीं कराये जाने से वाहन चालकों और ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. कहते हैं ग्रामीण’ राज्य सरकार विकास के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह खर्च कर रही है़ लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के जर्जर सड़कों की मरम्मती पर ध्यान नहीं दे रही है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है़’खिरोदवरण घोष, निझुरी’करीब चार साल पहले इस पथ का पक्कीकरण किया गया है़ रघुनाथपुर आसनबनी पथ के जाम हो जाने से इसी पथ से आना जाना होता है़ पथ पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं, जिससे रात के समय काफी परेशानी होती है़’पतित पावन घोष, निझुरी’प्रखंड क्षेत्र के जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए स्थानीय विधायक व सांसद को भी ध्यान देना जरूरी है़ क्षेत्र का मामला विधानसभा व लोकसभा में उठाने पर आसानी से जर्जर सड़कों की मरम्मती संभव हो पायेगी़जयदीप सरकार, सुखजोड़ा’ग्रामीण क्षेत्र में पक्की सड़कों के निर्माण के समय प्राक्कलन पर विभागीय अभियंता ध्यान नहीं देते हैं. जिससे सड़क निर्माण के कुछ ही महीने बाद सड़कें जर्जर होने लगती है. इसका नतीजा ग्रामीणों को ही भुगतना पड़ता है़’शिबुपद राय, बड़घटा……………………………………फोटो 20 डीएमके/रानीश्वर -3महिषबथान निझुरी का जर्जर सड़क1़ खिरोदवरण घोष2़ पतितपवन घोष3़ जयदीप सरकार4़ शिबुपद राय……………………………………..
???????? ?????? ?? ????? ???? ?? ???? ??? ??????
महिशबथान निझुरी की जर्जर सड़क की नहीं हुई मरम्मत आवाजाही में लोगों को हो रही परेशानी प्रतिनिधि, रानीश्वरदुमका सिउड़ी पथ के महिषबथान मोड़ से निझुरी गांव तक बनी सड़क जर्जर हो चुकी है़ ग्राम्य अभियंत्रण संगठन विभाग की ओर से इस पथ का पक्कीकरण किया गया था़ जिसके कुछ ही महीनों बाद पथ से पत्थरों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement