हादसा. रानीश्वर व गोपीकांदर में खलिहान जलकर स्वाहा 70 क्विंटल धान जलकर राख * गांव के ही एक युवक पर अाशंकाप्रतिनिधि, रानीश्वर/ गोपीकांदर रानीश्वर और गोपीकांदर में खलिहान में शनिवार की देर रात आग लग जाने से उसमें रखा सारा धान जलकर राख हो गया. घटना गोपीकांदर थाना खेत्र के गुमापहाड़ी में घटी. यहां गांव के सुमती देवी और अनिल राय के खलिहान में शनिवार की देर रात अचानक आग लग गई. जिससे वहां रखे करीब 70 क्विंटल धान जलकर राख हो गया. सुबह जब लोगों की नजर पड़ी तो देखा कि खलिहान में आग लग गई है. ग्रामीणों ने आनन-फानन में आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी, कि जब तक ग्रामीण कुछ कर पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उनका कहना है कि एक सप्ताह पहले उसी गांव के एक युवक के साथ उसका विवाद हुआ था और इसी दौरान उसने देख लेने व बर्बाद कर देने की धमकी दी थी. इसे लेकर लोग उसी युवक पर आशंका जता रहे हैं कि यह काम उसी का होगा. रानीश्वर में यह हादसा बांसकुली पंचायत के जगदीशपुर गांव में हुआ. इस गांव के बीच टोला में शनिवार की रात मुकेश टुडू के खलिहान में आग लग गई, जिससे खलिहान में रखा धान फसल और पुआल जलकर राख हो गये. आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबु पाया गया. मिली जानकारी के अनुसार आगलगी से मुकेश के चार बीघा जमीन का धान फसल जल गया है़ इस पर अंचलाधिकारी प्रभाष चंद्र दास ने बताया कि आगलगी की जांच कराकर प्रतिवेदन जिला स्तर पर भेजा जायेगा़ ……………………………..फोटो 20 गोपीकांदर 01जलकर राख खलिहान…………………………….
BREAKING NEWS
?????. ???????? ? ????????? ??? ?????? ???? ??????
हादसा. रानीश्वर व गोपीकांदर में खलिहान जलकर स्वाहा 70 क्विंटल धान जलकर राख * गांव के ही एक युवक पर अाशंकाप्रतिनिधि, रानीश्वर/ गोपीकांदर रानीश्वर और गोपीकांदर में खलिहान में शनिवार की देर रात आग लग जाने से उसमें रखा सारा धान जलकर राख हो गया. घटना गोपीकांदर थाना खेत्र के गुमापहाड़ी में घटी. यहां गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement