प्रतिनिधि, रामगढ़ प्रखंड के कड़बिंधा में डिप्थीरिया का संदिग्ध मामला सामने आने के बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष टीकाकरण शिविर लगाया गया. इस दौरान 0-7 साल के बच्चों और 10-16 साल के किशोर-किशोरियों सहित कुल 67 बच्चों को टीका लगाया गया. डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ ध्रुवा महाजन ने संभावित मामले की सूचना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़, जिला आरसीएच पदाधिकारी और सिविल सर्जन को दी. टीकाकरण कार्यक्रम की हाउस-टू-हाउस मॉनिटरिंग भी डॉ महाजन ने की. टीकाकरण से छूटे बच्चों की सूची जिला पदाधिकारी को भेजी गयी. इसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम प्रसाद के निर्देश पर विशेष टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. डॉ संदीप मंडल के नेतृत्व में गठित टीम में स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, एमपीडब्ल्यू और डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर शामिल थे. इस प्रयास से बच्चों को समय पर सुरक्षा प्रदान की गयी और डिप्थीरिया के प्रसार को रोका गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

