19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 ???? ??????? ?? ?????? ???? ????, ???????? ??? ????? ?????? ????

30 हजार छात्रों का खुलेगा बैंक खाता, प्रखंडों में लगेगा साइकिल मेला संवाददाता, दुमकाबैंक से जुड़े मुद्दों, समाज कल्याण, पहाड़िया कल्याण पेंशन और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुए डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा है कि छात्रवृत्ति के लिए लंबित लगभग 30 हजार बच्चों के बैंक के खाते अभियान चलाकर या कैम्प […]

30 हजार छात्रों का खुलेगा बैंक खाता, प्रखंडों में लगेगा साइकिल मेला संवाददाता, दुमकाबैंक से जुड़े मुद्दों, समाज कल्याण, पहाड़िया कल्याण पेंशन और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुए डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा है कि छात्रवृत्ति के लिए लंबित लगभग 30 हजार बच्चों के बैंक के खाते अभियान चलाकर या कैम्प लगाकर खोले जायेंगे, ताकि सभी बच्चों के खातों में छात्रवृत्ति की राशि जा सके. उपायुक्त ने बताया कि जिन बच्चों के खाते खुले हुए थे, उन बच्चों के खातों में छात्रवृत्ति की रकम चली गयी है. उन्होंने हिदायत दी कि बैंक ऋण स्वीकृत करने में टाल मटोल ना करें. ससमय आवेदनों का निष्पादन करे. 28 दिसंबर के पूर्व सभी लंबित ऋण आवेदन स्वीकृत कर लोन दिए जाएं. उपायुक्त ने कहा कि रबी फसल को देखते हुए के सीसी लोन की स्वीकृति का काम भी यथाशीघ्र पूरा किया जाना चाहिए. जिला और प्रखंड कृषि कार्यालय में समन्वय स्थापित रहने तथा तत्पर होकर कार्य करने का निदेश भी उपायुक्त ने दिया. बैठक में लीड बैंक मैनेजर एवं सभी बैकों के समन्वयक उपस्थित थे………बाक्स// तीन महीने में नहीं खरीदी बच्चों ने साइकिलडीसी ने बताया कि तीन महीने पहले ही 18 हजार बच्चों के खाते में साइकिल खरीदने के लिए तीन-तीन हजार रुपये भेजे गये थे, लेकिन किसी ने भी साइकिल की खरीदी कर उसका रसीद नहीं दिया. अब साइकिल मेला लगाने की योजना है. दुकानदार प्रखंडों में कैम्प लगायेंगे और छात्र अपने खाते से पैसे निकालकर निर्धारित मानक वाले साइकिल खरीद सकेंगे. इसके लिए बैंक को भी राशि निकासी के लिए वहां कैम्प लगाने को कहा गया है. …….16-डीयूएम-Þ102

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें