महिला अधीक्षक नियुक्त करने की मांगआदिवासी महिला छात्रावास की छात्राएं मिलीं एसी से अधीक्षक का आवास कैंपस में होने से हो रही है परेशानीआये दिन अधीक्षक के रिस्तेदारों का होता है आना-जाना 11 बजे रात्रि तक खुला रहता है छात्रावास का गेट फोटो : 16 जाम 01 अपर समार्हता विधानचंद्र चौधरी व छात्राये, 02 एसी से मिल कर बाहर निकलती छात्राये, 03,04,05,06,07नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा आदिवासी महिला छात्रावास की छात्राओं ने अपर समाहर्ता से मुलाकात कर छात्रावास की समस्याओं से कराया अवगत. छात्राओं ने बाताया कि छात्रावास अधीक्षक दिलीप खां हैं. जिनके कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनका आवास छात्रावास के पीछे रहने के कारण छात्रावास का गेट करीब 11 बजे तक खुला रहता है. जिस कारण वो अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं. साथ ही अधीक्षक के घर के लोगों का आना-जाना हमेशा लगा रहता है. वहीं छात्राओं ने पुरुष अधीक्षक की जगह महिला अधीक्षक को नियुक्त किये जाने की मांग की है.साथ ही छात्राओं ने बताया कि कल्याण विभाग द्वारा मच्छरदानी सहित अन्य सामान दिया जाता है. लेकिन उन तक इस तरह की कोई सुविधा नहीं पहुंच पाती है. बताया कि कुएं में नाली का पानी जाता है. जिससे अधीक्षक को अवगत कराया गया मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उल्टे वो खुद से चंदा कर समस्या से निजात पाने की बात कहते हैं. छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल में पंखा नहीं है. बेड की हालत खराब है. पानी की टंकी भी क्षतिग्रस्त है. मगर इस पर किसी का ध्यान नहीं है. मौके पर संगीता मुर्मू, निवोदी मरांडी, सोना सोरेन, कल्पना मरांडी, रेखा कुमारी, परमिला मरांडी, चांदनी टुडू, विणा मरांडी, सुनिती सोरेन सहित अन्य मौजूद थीं. कहती हैं छात्राएंछात्रावास का गेट 11 बजे तक खुला रहने से हमलोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं. वहीं अधीक्षक के परिवार वालों का हमेशा आना जाना रहता है. जिससे परेशानी होती है. – बालिका हांसदा, मॉनिटर हर छोटी-छोटी समस्याओं के लिए चंदा उठा कर खुद से दूर करने की बात कही जाती है. ऐसी स्थिति में क्या करें कुछ समझ में नहीं आता. – सरस्वती मरांडी छात्रावास में जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वो सुविधा हमलोगों को नहीं मिल पाया है. जिससे आये दिन काफी परेशानी होती है.- यमुना टुडू कल्याण विभाग द्वारा जो सुविधाएं मिलती है उन सूची को सार्वजनिक किया जाय. ताकी हमलोग भी जान सके की क्या-क्या सुविधाएं मुहैया करायी जाती है.- बबली सोरेनसबसे पहले तो हमलोगों को सुरक्षा प्रदान किया जाये. छात्रावास में कम से कम दो महिला पुलिस की नियुक्ति की जाय. ताकि हमलोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें.- शांति मरांडी कहते हैं पदाधिकारी समस्या सुनने के बाद अपर समाहर्ता विधानचंंद्र चौधरी ने कल्याण विभाग के प्रधान लेखा लिपिक को आदेश दिया कि छात्राओं की समस्याओं का निदान करें. साथ ही विभाग से दो पानी की टंकी, एक मोटर व नये बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. कहते हैं छात्रावास के अधीक्षक छात्रावास अधीक्षक दिलीप खां ने कहा कि अगर मेरा गेस्ट आते हैं तो वो बाहर के दरवाजे से आते हैं ना कि छात्रावास के गेट से. साथ ही कुएं में नाली का पानी जाता है इसके लिये कल्याण विभाग को लिखा गया है. किसी भी छात्रा को चंदा लेकर काम करने को नहीं कहा जाता है. छात्रावास का गेट अपने समय पर बंद हो जाता है.
BREAKING NEWS
????? ??????? ??????? ???? ?? ????
महिला अधीक्षक नियुक्त करने की मांगआदिवासी महिला छात्रावास की छात्राएं मिलीं एसी से अधीक्षक का आवास कैंपस में होने से हो रही है परेशानीआये दिन अधीक्षक के रिस्तेदारों का होता है आना-जाना 11 बजे रात्रि तक खुला रहता है छात्रावास का गेट फोटो : 16 जाम 01 अपर समार्हता विधानचंद्र चौधरी व छात्राये, 02 एसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement