24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ???? ????? ?? ????? ??? ????? ?????

विधायक नलिन सोरेन की पत्नी जिप चुनाव जीतींशिवा बास्की, चिंता देवी, असीम मंडल व जयप्रकाश मंडल ने भी जीत दर्ज की ये हारें: पूर्व चेयरमैन पुलिसनाथ मरांडी, पूर्व उपाध्यक्ष अशोक कुमार की पत्नी नीतू जायसवाल, पूर्व जिप सदस्य मुन्नी हांसदा, बेली किस्कू, जूली यादव, सुखलाल सोरेन……………………………..संवाददाता, दुमकादुमका जिले से जिला परिषद् के सदस्य पद के […]

विधायक नलिन सोरेन की पत्नी जिप चुनाव जीतींशिवा बास्की, चिंता देवी, असीम मंडल व जयप्रकाश मंडल ने भी जीत दर्ज की ये हारें: पूर्व चेयरमैन पुलिसनाथ मरांडी, पूर्व उपाध्यक्ष अशोक कुमार की पत्नी नीतू जायसवाल, पूर्व जिप सदस्य मुन्नी हांसदा, बेली किस्कू, जूली यादव, सुखलाल सोरेन……………………………..संवाददाता, दुमकादुमका जिले से जिला परिषद् के सदस्य पद के चुनाव में काठीकुंड प्रखंड क्षेत्र से पूर्वमंत्री और झामुमो विधायक नलिन सोरेन की पत्नी जॉयस बेसरा चुनाव जीत गयी हैं. जॉयस बेसरा से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मुन्नी हांसदा को परास्त किया है. पिछला चुनाव मुन्नी हांसदा ने जीता था. जॉयस बेसरा ने यह जीत 673 मतों से हासिल की है. वहीं झामुमो के ही जिला सचिव शिव कुमार बास्की उर्फ शिवा बास्की ने जामा क्षेत्र से चुनाव जीत लिया है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजू पुजहर को 4758 परास्त किया. दुमका क्षेत्र संख्या 10 से पूर्व जिला परिषद् सदस्य भागवत राउत की पत्नी चिंता देवी ने जीत दर्ज कर ली है. इस सीट से उन्होंने शबनम खातून को परास्त किया. वहीं असीम मंडल क्षेत्र संख्या 11 से जीत गये हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सनत किस्कू को परास्त किया है. जरमुंडी क्षेत्र से जयप्रकाश मंडल और चंद्रशेखर यादव ने भी जीत दर्ज कर ली है. सरैयाहाट के क्षेत्र से पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार की पत्नी नीतू जायसवाल चुनाव हार गयी हैं. उन्हें रानी बेबी ने परास्त किया. मसलिया में सुरेश बास्की, वासुदेव टुडृू एवं दिलीप हेंब्रम ने जीत दर्ज की है…………………………..फोटो15-दुमका 106जीत के बाद प्रसन्न मुद्रा में जॉयस बेसरा…………………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें