9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?? ???????? ??? ?????? ?? ???? ???????????? ?? ?????? ????? ?????, ????? ??? ?? ????

कई प्रखंडों में मुखिया और पंसस प्रत्याशियों ने निकाला विजयी जुलूस, मनाया जीत का जश्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतों की गिनती के तीसरे दिन मंगलवार को भी कई प्रखंडों में मुखिया और पंसस प्रत्याशियों ने विजयी जुलूस निकाला. इस दौरान सभी विजयी प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों और अन्य लोगों को अबीर गुलाल लगाकर तथा […]

कई प्रखंडों में मुखिया और पंसस प्रत्याशियों ने निकाला विजयी जुलूस, मनाया जीत का जश्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतों की गिनती के तीसरे दिन मंगलवार को भी कई प्रखंडों में मुखिया और पंसस प्रत्याशियों ने विजयी जुलूस निकाला. इस दौरान सभी विजयी प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों और अन्य लोगों को अबीर गुलाल लगाकर तथा मिठाईयां बांटकर खुशी का ईजहार किया. मतों की गितनी के समय प्रत्याशियों के समर्थक टकटकी लगाये मतगणना केंद्र के बाहर ढोल, नगाड़े, गाजे बाजे के साथ खड़े रहे और जैसी ही जीत की खबर मिली कि जश्न चालू हो गया. काठीकुंड प्रतिनिधि के मुताबिक प्रखंड के कई पंचायतों में विजयी जुलूस निकाला गया. तेलियाचक बाजार से नवनर्वाचित मुखिया होपना किस्कू व नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य उमाशंकर भगत ने विजय जुलूस निकाला और लोगों का अभिवादन किया. मुखिया बने होंपना किस्कु ने अपने निकटतम प्रतिद्वदी महेंद्र कुँवर को 681 वोटो से हराया है. जुलुस के दौरान श्री किस्कु ने जनता का अभिभावन स्वीकार किया और लोगों को उनके हर समस्याओ से निदान दिलाने का हर संभव प्रयास करने की बात कही. शिकारीपाडा प्रतिनिधि के मुताबिक पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य इंजीनियर संतोष कुमार भगत के समर्थकों ने मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला तथा समर्थकों ने आतिशबाजी भी की. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाईयां दी और युवा समर्थक बैंड बाजे की धुन पर खुब थिरके. इधर मुखिया निमता बास्की वार्ड सदस्य रीमा पाल, सरोज कुमार साहा, शिव कुमारी, नयनतारा देवी के समर्थकों ने भी विजय जुलूस निकाला और लोगों का अभिवादन किया. नव निर्वाचित संतोष कुमार भगत ने कहा कि पंचायत के विकास के साथ साथ जरु रतमंदो को पेंशन आदि कार्यों के लिए हर संभव मदद करेंगे और इसके लिए उन्हें भटकने की कोई जरूरत नहीं है. मौके पर अर्जुन भगत, देवदास नायक, प्रदीप मंडल, मतलेब अंसारी, सुरेश प्रसाद भगत, मनीर अंसारी, अलीजान अंसारी, प्रवीर कुमार सहित सैकड़ों समर्थक शामिल थे. बरखा देवी के समर्थकों ने मनायी जीत की खुशी हंसडीहा प्रतिनिधि के अनुसार मुखिया आशा हेंब्रम की जीत पर युवाओं ने अबीर गुलाल लगाया और विजयी जुलूस निकाला. वहीं हंसडीहा पंचायत समिति सदस्य बरखा देवी के सर्मथक भी जीत की खुशी में शामिल थे़ इसके अलावे जिला परिषद सदस्य में निभा जायसवाल की दुमका में विजय की घोषणा के हंसडीहा में युवाओं के साथ साथ लोगों में काफी उत्साह देखी गयी़ जिला परिषद में जीत का सामाचार मिलने के साथ ही सर्मथकों ने पटाखे छोड़ने शुरू कर दिये और मिठाइयां भी बांटी. ……………………………फोटो 15 शिकारीपाडा -2 व 3……………………………….फोटो15 डीएमके काठीकुंड 1,2 व 3————————फोटो15 हंसडीहा 01विजयी जुलूस निकालते प्रत्याशी………………………………..वृंदावनी के मखिया व पंसस प्रत्याशियों ने निकाला विजय जुलूसइधर रानीश्वर के वृंदावनी पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया पंकज टुडू, पंचायत समिति सदस्य पातरास टुडू व कहां मरांडी तथा वार्ड सदस्यों ने गाजे-बाजे के साथ मंगलवार को विजय जुलूस निकाला़ वृंदावनी गांव से विजय जुलूस निकाल कर पंचायत के टांेगरा, बोड़ा, तरणी, भिट्रा, सुंदरडीह आदि गांवों का भ्रमण कर लोगों का अभिभावदन स्वीकार किया. समर्थकों ने विजयी प्रत्याशियों को माला पहना कर तथा जयकारे लगाते हुए स्वागत किया़ नव निर्वाचित मुखिया पंकज टुडू ने कहा कि पंचायत के लोगों की समस्याओं का समाधान करना तथा पंचायत का विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी़ पंकज टुडू के मुखिया चुने जाने के बाद उनके परिजनों ने भी खुशी जाहिर की है. वृंदावनी पंचायत में पंचायत समिति के दो सदस्य है़ पंचायत समिति के नये सदस्यों ने भी पंचायत का विकास मिलजुल कर करने की अपील की. विजय जुलूस में सुप्रिया मरांडी, जॉन वासिलिका, मुनी किस्कू, जगे किस्कू, आयुब मिंया, सबीर अली मिंया, हातेम मिंया, सलील मिंया, वकील किस्कू, गणेश सिंह, मिशिल टुडू, सनत किस्कू आदि सहित सैंकड़ों समर्थक शामिल थे़ वृंदावनी पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया पंकज टुडू पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सेवा निवृत्त शिक्षिका रजोनी हेंब्रम को भारी मतों से हराया है़………………………………..फोटो 15 डीएमके/रानीश्वर- 3वृंदावनी पंचायत में विजय जुलुस में शामिल मुखिया, पंसस व वार्ड सदस्य तथा समर्थक……………………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें