17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ??????// ???? ??? ???? ?? ???? ???? ??? ?????

चुनाव परिणाम// कहीं बजा डंका तो कहीं छायी रही उदासीप्रतिनिधि, दुमका नगरपंचायत चुनाव ने जहां कइयों के चेहरों को अपने परिणाम से खिला दिया. वहीं कई चेहरे हार के कारण मुरझा भी गये. यही वजह है कि जीतने वाले प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ रंग-गुलाल खेल रहे थे, जबकि हारे हुए प्रत्याशी के खेमे में […]

चुनाव परिणाम// कहीं बजा डंका तो कहीं छायी रही उदासीप्रतिनिधि, दुमका नगरपंचायत चुनाव ने जहां कइयों के चेहरों को अपने परिणाम से खिला दिया. वहीं कई चेहरे हार के कारण मुरझा भी गये. यही वजह है कि जीतने वाले प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ रंग-गुलाल खेल रहे थे, जबकि हारे हुए प्रत्याशी के खेमे में उदासी दिख रही थी. हालांकि मतदान शुरू होने के पहले सभी अपनी-अपनी जीत का दावा करते नजर आ रहे थे मगर जैसे रूझान आने शुरू हुए प्रत्याशी हकीकत से रूबरू हो गये. कई जगहों पर समर्थक पहले से ही ढोल, अबीर, गुलाल लेकर चुनाव परिणाम का इंतजार कर रहे थे. लेकिन जैसे ही रूझान आये जीतने वाले समर्थकों के साथ ढोल का आनंद लेने लगे कुछ हारने वाले प्रत्याशी के समर्थक भी जीतने वाले के पक्ष में नाचते गाते और जीत का जश्न मनाते देखे गये……………………………………..फोटो 15 दुमका 30 व 31 30. जीत के परिणाम के बाद खुशियां मनाते समर्थक31. ढोल नगाडे के साथ पहुंचे प्रत्याशियों के समर्थक……………………………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें