जिला जन जातिय अधिकार मंच की बैठक, कहा : मनरेगा का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेप्रतिनिधि, जामताड़ादूलाडीह पंचायत भवन में शुक्रवार को जिला जन जातीय अधिकार मंच जामताड़ा की बैठक मिरूदी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें चार पंचायत के 15 जनजातीय अधिकार मंच के सदस्य उपस्थित थे. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जामताड़ा के बीपीओ प्रदीप टोप्पो मौजूद थे. यह बैठक जोहार परियोजना के डीटीआरएफ सदस्यों का था जो बदलाव फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था. मौके पर बीपीओ प्रदीप टोप्पो ने चारो पंचायत में हो रहे मनरेगा कार्य का ब्योरा लिया साथ ही उन्होंने मनरेगा संबंधी विस्तार से जानकारी दी. साथ ही उन्होंने 2015-16 के मनरेगा योजना की प्लान में जो ग्राम सभा में की जायेगी. सभी टीआरएफ जनजातिय अधिकार मंच सदस्य को सक्रिय होकर गांव की जरूरत के अनुसार प्लान करवाने की बात कही. साथ ही बदलाव फाउंडेशन को भी इसमें फेसलीटेट कर नीडवेस प्लान करवाने की बात कही गयी. साथ कहा कि इस प्लान को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कार्य करें.जिला जन जातिय अधिकार मंच के सदस्यों ने अपने दो गांव में हो रहे मनरेगा, जननी सुरक्षा योजना, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन, आंगनबाड़ी तथा कुपोषित बच्चा संबंधी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. मौके पर जोहार परियोजना के काउंसलर आशा राठौर, राममोहन, समिर मंडल, सुमित्रा टुडु सहित अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
???? ?? ????? ?????? ??? ?? ????, ??? :
जिला जन जातिय अधिकार मंच की बैठक, कहा : मनरेगा का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेप्रतिनिधि, जामताड़ादूलाडीह पंचायत भवन में शुक्रवार को जिला जन जातीय अधिकार मंच जामताड़ा की बैठक मिरूदी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें चार पंचायत के 15 जनजातीय अधिकार मंच के सदस्य उपस्थित थे. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement