पंचायत चुनाव// 48 घंटे के लिए ड्राय डे, न बिकेगी शराब, न बिकेगा मादक पदार्थ संवाददाता, दुमकादुमका जिला में तीन चरणों में संपन्न होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रखंडवार मतदान की समाप्ति तक नियत समय के 48 घंटे पूर्व से अगले दिन प्रात: 7 बजे की अवधि के लिए ड्राय डे (शुष्क दिवस) घोषित किया है. प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाबत शिकारीपाड़ा, गोपीकांदर, रामगढ़ एवं काठीकुंड प्रखंड में शनिवार 20 नवंबर के अपराह्न 3 बजे से 23 नवंबर के प्रात: 7 बजे तक ड्राय डे (शुष्क दिवस) घोषित किया गया है.जिन क्षेत्रों में शुष्क दिवस घोषित किया गया है उन क्षेत्रों में उपरोक्त अंकित अवधि में सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकानें, होटल, रेस्तरां एवं बार की अनुज्ञप्तियां तथा मदिरा की थोक अनुज्ञप्तियां एवं मद्य भंडारण पूर्णतया बंद रहेगा. उक्त अवधि में किसी भी होटल, रेस्तरां, क्लब, दुकान, भोजनशाला या अन्य किसी लोक या निजी स्थान से कोई भी स्प्रीटयुक्त मादक लीकर या वैसी ही प्रकृति का अन्य कोई मादक पदार्थ का ना तो बिक्री किया जायेगा और ना ही उसे वितरित किया जायेगा……………….
?????? ?????// 48 ???? ?? ??? ????? ??, ? ?????? ????, ? ?????? ???? ??????
पंचायत चुनाव// 48 घंटे के लिए ड्राय डे, न बिकेगी शराब, न बिकेगा मादक पदार्थ संवाददाता, दुमकादुमका जिला में तीन चरणों में संपन्न होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रखंडवार मतदान की समाप्ति तक नियत समय के 48 घंटे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement