7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?????// ??? ?? ???? ????? ?? ???????? ???? ??? ????? ?? ?? ??????? ????? ?? ??? ???

पंचायत चुनाव// दिल का दौरा पड़ने से उपभोक्ता फोरम में लिपिक पद पर कार्यरत कर्मी की हुई मौतअभ्यर्थियों व निर्वाचन अभिकर्ता के लिए बना रहे थे परिचय पत्र जरमुंडी प्रखंड के कटिंबा गांव के रहने वाले थे अरुण तिवारीकमिश्नर, डीसी व एसपी ने स्वर्गीय तिवारी के प्रति व्यक्त की गहरी शोक संवेदना……………..संवाददाता, दुमकाजिला परिषद निर्वाची […]

पंचायत चुनाव// दिल का दौरा पड़ने से उपभोक्ता फोरम में लिपिक पद पर कार्यरत कर्मी की हुई मौतअभ्यर्थियों व निर्वाचन अभिकर्ता के लिए बना रहे थे परिचय पत्र जरमुंडी प्रखंड के कटिंबा गांव के रहने वाले थे अरुण तिवारीकमिश्नर, डीसी व एसपी ने स्वर्गीय तिवारी के प्रति व्यक्त की गहरी शोक संवेदना……………..संवाददाता, दुमकाजिला परिषद निर्वाची पदाधिकारी कोषांग में कार्यरत कर्मी अरुण तिवारी का अपराह्न लगभग 01:00 बजे अचानक हृदयगति रूक जाने से निधन हो गया. वे 58 वर्ष के थे. स्व तिवारी मूल रूप से जिला उपभोक्ता फोरम में लिपिक के पद पर कार्यरत थे. जिस समय उनका निधन हुआ वो अपने ड्यूटी पर कायम थे और अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता का परिचय पत्र बना रहे थे. जैसे ही उनकी तबीयत खराब हुई उनके साथी कर्मी उन्हें वाहन से सदर अस्पताल ले गये, लेकिन जांच के पश्चात चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मूल रूप से जरमुंडी प्रखंड के कटिंबा गांव के रहने वाले स्व तिवारी के निधन पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता उदय प्रताप, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवनारायण यादव, जिला बन्दोबस्त पदाधिकारी, डीआइओ एनआइसी रवि रंजन तथा निर्वाची एवं कार्मिक कोषांग के समस्त कर्मियों ने शोकसभा आयोजित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी. जिले के तमाम अधिकारियों एवं कर्मियों ने स्व तिवारी के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. स्व तिवारी का पूर्व में हृदय से संबंधित आपरेशन भी हुआ था. वे अपने पीछे एक पुत्र एवं दो पुत्री छोड़ गये हैं. उनके आकस्मिक निधन की खबर सुनकर देर शाम तक लोगों का तांता उनके क्वार्टर पाड़ा स्थित आवास पर लगा रहा. ………………फोटो21 दुमका 06/07 फाइल फोटो/ अरुण कुमार तिवारी/ शोकसभा में मौजूद पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण……………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें