????? ????????? ?????? ??????? ??????? ?? ?????????? ?????? ??????????? ??????
सप्तम राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा महोत्सव का जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजितचयनित प्रतिभागी बोकारों में दिखायेंगे दमखमफोटो : 30 जाम 19 मंचासीन अतिथि, 20 दौड के लिये तैयार छात्रा, 21 दौड़ लगाती छात्रा, 22 लंबी कूद करते छात्र प्रतिनिधि, विद्यासागर करमाटांड़ प्रखंड स्थित गिरिवनवासी कल्याण केंद्र उर्फ मकाठी कोठी मैदान में सप्तम राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा महोत्सव का […]
सप्तम राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा महोत्सव का जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजितचयनित प्रतिभागी बोकारों में दिखायेंगे दमखमफोटो : 30 जाम 19 मंचासीन अतिथि, 20 दौड के लिये तैयार छात्रा, 21 दौड़ लगाती छात्रा, 22 लंबी कूद करते छात्र प्रतिनिधि, विद्यासागर करमाटांड़ प्रखंड स्थित गिरिवनवासी कल्याण केंद्र उर्फ मकाठी कोठी मैदान में सप्तम राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा महोत्सव का जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. वहीं मौके पर मुख्य अतिथि डॉ अशोक कुमार सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि हिरेंद्र सिन्हा उपस्थित रहे. खेल में एक सौ मीटर, दो सौ मीटर, आठ सौ मीटर, 15 सौ मीटर, लंबी कूद का प्रतियोगिता हुआ. प्रतियोगिता में चुने गये प्रतिभागी बोकारो में हाेने वाली प्रतियोगिता के लिए 18 नवंबर को रवाना होंगे. प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी एक सौ मीटर दौड़ में प्रथम महादेव हेम्ब्रम, द्वितीय अभिषेक बास्की, तृतीय महेंद्र सोरेन, दो सौ मीटर दौड़ में प्रथम दिनेश किस्कू, द्वितीय प्रवेश सोरेन, तृतीय मुंशी टुडू, एक सौ मीटर दौड़ बालिका में प्रथम अबिता हेम्ब्रम, द्वितीय देवती मुर्मू, तृतीय मुकोदी मुर्मू, दो सौ मीटर दौड़ बालिका प्रथम अनिता सोरेन, द्वितीय मनीषा बास्की, तृतीय मालती हेम्ब्रम, आठ सौ मीटर दौड़ में प्रथम हराधन टुडू, द्वितीय अक्षय टुडू, तृतीय सुशीला हेम्ब्रम, बालिका वर्ग 14-16 में प्रथम मनीषा बास्की, अनिता टुडू, भारती सोरेन, बालिका वर्ग 16-18 में बीणा हेम्ब्रम, ललीता सोरेन, असीता हेम्ब्रम, 15 सौ मीटर दौड़ में प्रथम शिबू सोरेन, द्वितीय राजेश सोरेन, तृतीय बबलू हेम्ब्रम, 15 सौ मीटर दौड़ में बालिका प्रथम सजो टुडू, प्रमोदिनी बास्की, असोती हेम्ब्रम, लंबी कूद में प्रथम अभिषेक बास्की, द्वितीय मंशु टुडू, तृतीय महेंद्र सोरेन. अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य आलोक कुमार राय, अमरनाथ वर्मा, नवल किशोर सिंह, गणेश आचार्य, शिवशंकर मंडल, रामजी पाल, राजाराम मंडल, बलदेव हांसदा, विक्रम मंडल, संजय उरांव, सुखलाल वैद्य उपस्थित थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










