पंचायत चुनाव// 8320 मतपेटियों को रंगने का काम तेजी से जारी संवाददाता, दुमकामतदान के लिए मतपेटियों की रंगाई-पुताई एवं मरम्मति का कार्य जोरों से जारी है. त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 में मतदान मतपत्रों के जरिये होगा. अपना मत पंजीकृत करने के बाद मतदाता पंजीकृत मतपत्रों को एक ही मतपेटी में डालेंगे. दुमका जिले के अन्तर्गत 10 प्रखंडों में कुल 2518 मतदान केन्द्रों पर डाले जाने वाले मत के संग्रह के लिए मतपेटिका कोषांग पूरी तत्परता से जुटी हुई है. कोषांग के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कुल 8320 मतपेटिका की रंगाई-पुताई, मरम्मत एवं उस पर संख्या अंकित करने का कार्य तीव्रगति से जारी है. मतपेटिका कोषांग का काम न सिर्फ मतपेटिका की जांच एवं मरम्मत करना है वरन् मतदान के लिए मतदानकर्मियों को मतपेटिका उपलब्ध कराना इनकी प्रमुख जिम्मेदारी है. कोषांग के वरीय पदाधिकारी दशरथचन्द्र दास अपने प्रभारी पदाधिकारी क्रमश: पीबी लकड़ा, रविभूषण प्रसाद, एसपी सिंह एवं कौशिक कुमार सहयोगी उज्जवल कुमार घोष, संजय कुमार महतो, उमेश कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, देवाशीश साहा, दिव्येन्दु दास, मनोज कुमार रजक आदि के जरिये इस कार्य को पूरा कराने में जुटे हुए हैं………………फोटो30 दुमका 18…………….
BREAKING NEWS
?????? ?????// 8320 ????????? ?? ????? ?? ??? ???? ?? ????
पंचायत चुनाव// 8320 मतपेटियों को रंगने का काम तेजी से जारी संवाददाता, दुमकामतदान के लिए मतपेटियों की रंगाई-पुताई एवं मरम्मति का कार्य जोरों से जारी है. त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 में मतदान मतपत्रों के जरिये होगा. अपना मत पंजीकृत करने के बाद मतदाता पंजीकृत मतपत्रों को एक ही मतपेटी में डालेंगे. दुमका जिले के अन्तर्गत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement