Advertisement
रानीबहाल : मिट्टी में दब कर महिला की मौत
दुमका : मसानजोर थाना क्षेत्र के रानीबहाल के नुतन पाड़ा की एक महिला अलबीना सोरेन की मौत मिटटी में दब जाने के कारण हो गई. अलबीना सोरेन अपने पति मामू टुडु के साथ बासकुली पूल के बगल में घर निपने वाला मिटटी खुदाई करने गई थी . अचानक मिटटी घंस गई और उसमें दब जाने […]
दुमका : मसानजोर थाना क्षेत्र के रानीबहाल के नुतन पाड़ा की एक महिला अलबीना सोरेन की मौत मिटटी में दब जाने के कारण हो गई. अलबीना सोरेन अपने पति मामू टुडु के साथ बासकुली पूल के बगल में घर निपने वाला मिटटी खुदाई करने गई थी . अचानक मिटटी घंस गई और उसमें दब जाने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार घर लीपने के लिए अलबीना मिट्टी लाने के लिए रानीबहाल नदी किनारे गई.
उसके साथ बैलगड़ी से पति और बेटा भी गया था. मिट्टी निकालने के क्रम में अचानक टीला धंस गया और महिला उसके नीचे दब गई. आसपास लोगों के नहीं होने के कारण अकेले पति और बेटे ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए और दम घुटने से उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीण और थाना प्रभारी नारायण प्रजापति मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement