21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????? ????????? ?? ????? ??? ???????????? ?? ?????? ????

विज्ञान प्रदर्शनी का दूसरा दिन प्रतिभागियों के दिखाये मॉडलसरैयाहाट, जरमुंडी व काठीकुंड से 16 प्रतिभागी राज्यस्तर के लिए चयनित प्रतिनिधि, दुमका इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत चल रहे विज्ञान प्रदर्शनी के दूसरे दिन गुरुवार को प्रखंड सरैयाहाट, जरमुंडी एवं काठीकुंड के प्रतिभागियों के मॉडलों का प्रदर्शन किया गया. जिसमें से 16 प्रतिभागियों का चयन राज्यस्तरीय […]

विज्ञान प्रदर्शनी का दूसरा दिन प्रतिभागियों के दिखाये मॉडलसरैयाहाट, जरमुंडी व काठीकुंड से 16 प्रतिभागी राज्यस्तर के लिए चयनित प्रतिनिधि, दुमका इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत चल रहे विज्ञान प्रदर्शनी के दूसरे दिन गुरुवार को प्रखंड सरैयाहाट, जरमुंडी एवं काठीकुंड के प्रतिभागियों के मॉडलों का प्रदर्शन किया गया. जिसमें से 16 प्रतिभागियों का चयन राज्यस्तरीय प्रदर्शनी के लिए किया गया है. प्लस टू राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में आयोजित इस प्रदर्शनी का उदघाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अच्चुतानंद ठाकुर ने किया. अतिथि श्री ठाकुर ने प्रदर्शनियों का अवलोकन करते हुए बच्चों को और अधिक संख्या में इस तरह गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीइओ सतीश चंद्र सिंकु ने की, जबकि मंच संचालन शिक्षिका नीतु भारती ने तथा पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन साइंस फार सोसाइटी के सचिव डाॅ शंकर पंजियारा ने किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिवाकांत त्रिपाठी, महेश कुमार, संतोष कुमार चौधरी, मो शाहनवाज, स्नेहिल विश्व, विज्ञान प्रभार मो इफ्तेखार ने सराहनीय योगदान दिया. राज्यस्तर के लिए इनका हुआ चयन गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी में तीनों प्रखंडों से कुल 244 मॉडलों का प्रदर्शन किया गया. जिसमें निर्णायक मंडली के सदस्य डाॅ एसके मिश्र, डाॅ एनसी झा, डाॅ यूसी झा, डाॅ शंकर पंजियारा, डाॅ अब्दुल सत्तार, डाॅ एससी लायक, पूर्णिमा पांडेय, प्रो अशीत घोष, डाॅ अनिल कुमार सिंह, प्रो जवाहर लाल, राजीव मिश्र, प्रो राजीव रंजन सिन्हा, डाॅ डीएन गोराई, डाॅ आरके दास, प्रो आरएस तिवारी, प्रो रविउल इस्लाम, प्रो शशि शेखर झा द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोगाय कमरडीहा के दीपक कुमार दास, आदर्श उच्च विद्यालय महूरा के उज्ज्वल कुमार पाठक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सपहा के मृत्युंजय कुमार, राजकीय मध्य विद्यालय मजडीहा की सोहागिनी हेंब्रम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय के आदर्श भारद्वाज, प्लस टू उच्च विद्यालय काठीकुंड की प्रियंका टुडू, उच्च विद्यालय हंसडीहा के आशीष कुमार, आदर्श मध्य विद्यालय सरैयाहाट के अंगद शर्मा, मध्य विद्यालय बंदरी सरैयाहाट के सुधांशु कुमार, मध्य विद्यालय मिर्जापुर सरैयाहाट के दिवाकर कुमार मंडल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जामजोरी के विवेक कुमार, आदर्श मध्य विद्यालय मिर्जापुर के विकास कुमार मांझी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय काठीकुंड की मरियम मुमरू, बालक मध्य विद्यालय जरमुंडी के दीपक कुमार मंडल, बालिका मध्य विद्यालय सरैयाहाट की छोटी कुमारी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाबुपुर की निशु प्रिया का चयन राज्यस्तर के लिए किया गया है. 30 नवंबर तक होगा निबंधन विज्ञान प्रदर्शनी में कार्यक्रम समन्वयक शिशिर कुमार घोष ने बताया इंस्पायर अवार्ड के तहत कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्रएं अपना निबंधन ऑन लाइन करा सकते हैं. निबंधन के बाद विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रलय द्वारा छात्र-छात्राओं का चयन कर 5000 रुपये का अवार्ड दिया जाता है. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के लिए बच्चे 30 नवंबर तक अपना निबंधन करा सकते हैं. …………………..फोटो 29 दुमका 20, 21 मॉडल प्रस्तुत करते प्रतिभागी व अवलोकन करते निर्णायक मंडली के सदस्य……………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें