Advertisement
दुमका में 540 व जामताड़ा में 530 नामांकन
दुमका : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के प्रथम चरण में दुमका जिले के जिन चार उग्रवाद प्रभावित प्रखंडों काठीकुंड, गोपीकान्दर, शिकारीपाड़ा एवं रामगढ़ में नामांकन का सिलसिला जारी है. तीसरे दिन प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र यानी वार्ड सदस्य के 257, मुखिया के 152, पंचायत समिति सदस्य के 118 तथा जिला परिषद सदस्य के 13 अ•भ्यर्थियों ने […]
दुमका : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के प्रथम चरण में दुमका जिले के जिन चार उग्रवाद प्रभावित प्रखंडों काठीकुंड, गोपीकान्दर, शिकारीपाड़ा एवं रामगढ़ में नामांकन का सिलसिला जारी है.
तीसरे दिन प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र यानी वार्ड सदस्य के 257, मुखिया के 152, पंचायत समिति सदस्य के 118 तथा जिला परिषद सदस्य के 13 अ•भ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. बुधवार को काठीकुंड के जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 8 के लिए नीलम हेंब्रम एवं मुन्नी हांसदा ने, गोपीकांदर के क्षेत्र संख्या 7 से निर्मला टुडू ने, काठीकुंड के क्षेत्र संख्या 24 से प्रमिला मुर्मू ने तथा क्षेत्र संख्या 25 से सोरोला मुर्मू एवं सोनामुनी किस्कू ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
रामगढ़ प्रखंड के जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 4 से हरदेव राय, क्षेत्र संख्या 5 से लीला देवी, मनोज कुमार पांडेय, पटवारी सोरेन, जयकांत मंडल, उज्जवल कुमार मंडल व क्षेत्र संख्या 6 से तेरेसा मरांडी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जैसे-जैसे नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम घड़ी नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अभ्यर्थियों की जमघट भी संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय की ओर बढ़ता जा रहा है.
पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए तैयारी पूरी
रानीश्वर में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रखंडस्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है़ प्रखंड के विकास भवन में मुखिया व वार्ड सदस्यों का नामांकन होगा़ विकास भवन के भीतर टेबुल लगा दिया गया है़ वहीं बाहर बांस का बेरिकेटिंग लगाया गया है.
बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि प्रखंड परिसर के मुख्य गेट को खोल दिया जायेगा तथा दूसरे मुख्य गेट को बंद कर दिया जायेगा़ नामांकन करने के लिए पहुंचने वाले प्रत्याशियों की गाड़ी चाहरदीवारी के बाहर ही रहेगी़ गेट पर पुलिस बल तैनात किये जायेंगे़
विकास भवन के अंदर एक तरफ वार्ड सदस्य के लिए व दूसरी तरफ मुखिया के लिए नामांकन की व्यवस्था की गई है.दुमका : 2010 के त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में चुनाव लड़ने वाले वैसे उम्मीदवार, जिन्होंने अपना व्यय लेखा समर्पित नहीं किया था, उन्हें निर्वाचन आयोग ने तीन वर्ष के लिए निरर्हित कर दिया है. झारखंड पंचायत राज अधिनियम 2001 की धारा 68 (क), लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951की धारा (क) तथा उसके अधीन बनाये गये नियमों के तहत सभी अ•यर्थियों को व्यय लेखा समर्पित करना होता है. दुमका जिले के 2010 के सात जिप उम्मीदवारों को निरर्हित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement