आदित्यनाथ पत्रलेख, बासुकिनाथ भादो मेले की तीसरी सोमवारी को फौजदारी बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गयी. भक्तों ने “बोल बम ” और “हर-हर महादेव ” के जयघोष के साथ गंगाजल से भोलेबाबा का जलाभिषेक किया. मंदिर प्रबंधन के अनुसार इस अवसर पर लगभग 55 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. सुल्तानगंज उतरवाहिनी गंगा से जल लेकर हजारों महिला और पुरुष श्रद्धालु बासुकिनाथ मंदिर पहुंचे. कतारबद्ध श्रद्धालुओं को गर्भगृह के अंदर प्रवेश कराकर पुलिस व्यवस्था के तहत पूजा-अर्चना करायी गयी. मंदिर के गर्भगृह में पुरोहितों द्वारा पूजा के बाद कांवरिया श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिये गये. सुबह चार बजे से श्रद्धालु सुरक्षित व्यवस्था के तहत भगवान नागेश का जलाभिषेक करना शुरू कर दिया. शाम पांच बजे भोलेनाथ की विश्राम पूजा के लिए कांवरियों का जलार्पण और पूजा रोक दी गयी. भोलेनाथ नागेश की षोडशोपचार पूजन के बाद क्षणिक विश्राम के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिये गये. इसके बाद मंदिर के कपाट पुनः खोले गये. श्रद्धालुओं ने फिर से जलार्पण शुरू किया, जो रात्रिकालीन शृंगार पूजा तक जारी रही. भक्तों ने पवित्र शिवगंगा में डुबकी लगा कर बाबा भोलेनाथ की स्पर्श पूजा की. जलार्पण के बाद मंदिर प्रांगण में आरती में भाग लिया. भादो मेले में दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहती है. श्रद्धालु भादो मास में भी सुरक्षित व्यवस्था के तहत कतारबद्ध होकर गर्भगृह में जलार्पण कर रहे हैं. प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. शीघ्रदर्शनम व्यवस्था के तहत भादो मास की तीसरी सोमवारी को 152 टोकन बिके. श्रद्धालुओं ने मंदिर कार्यालय में 300 रुपये का रसीद लेकर शीघ्रदर्शनम गेट से गर्भगृह में जलार्पण किया. इस व्यवस्था से मंदिर प्रबंधन को 45,600 रुपये की आमदनी प्राप्त हुई. मंदिर प्रांगण स्थित विशेष द्वार से श्रद्धालु गर्भगृह में प्रवेश कर जलार्पण करते हैं. सीसीटीवी से क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर भादो मेले में सीसीटीवी की मदद से अधिकारी मंदिर और मेला क्षेत्र पर नजर रखे हुए हैं. मंदिर प्रशासनिक भवन में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें सीसीटीवी लगाया गया है. इसके माध्यम से मंदिर और मेला क्षेत्र की प्रत्येक गतिविधियों पर वरिष्ठ अधिकारी निगरानी रखते हैं. बीडीओ कुंदन भगत और पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल कंट्रोल रूम से सीसीटीवी की मदद से गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

