Advertisement
दुमका में विस्फोटक लदा बोलेरो जब्त
कोडरमा जिले के जंगल से सरसडंगाल लाया जा रहा था विस्फोटक बासुकिनाथ : बासुकिनाथ नंदी चौक के समीप मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान जरमुंडी पुलिस ने विस्फोटक लदे बोलेरो जेएच01बीई/6222 को जब्त कर लिया. इस पर सात बोरा में पैकेट बंद 25 हजार पीस डेटोनेटर एवं कोलटैक्स लदा था. चालक सुरेंद्र कुमार पंडित को […]
कोडरमा जिले के जंगल से सरसडंगाल लाया जा रहा था विस्फोटक
बासुकिनाथ : बासुकिनाथ नंदी चौक के समीप मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान जरमुंडी पुलिस ने विस्फोटक लदे बोलेरो जेएच01बीई/6222 को जब्त कर लिया. इस पर सात बोरा में पैकेट बंद 25 हजार पीस डेटोनेटर एवं कोलटैक्स लदा था. चालक सुरेंद्र कुमार पंडित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
चालक ने पुलिस को बताया कि वह कोडरमा जिला, धाप थाना अंतर्गत मसनौडीह टांड़ जंगल से विस्फोटक लेकर दुमका जिले का सरसडंगाल जा रहा था. मंगलवार की सुबह करीब चार बजे विस्फोटक लोड कर चला था. सरसडंगाल के अजीमउद्दीन ने विस्फोटक डेटोनेटर पहुंचाने के लिए उसे छह हजार रुपये किराया दिया था.
उसने बताया कि डेटोनेटर मालिक बिना नंबर वाले सफेद ऑल्टो गाड़ी से आगे-आगे जा रहा था. बोलेरो पकड़ाते देख वह तेजी से निकल गया. चालक कोडरमा जिले के डोपचांच थाना अंतर्गत नवाडीह गांव का रहने वाला है. बोलेरो उसी गांव के महेश मेहता का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
गुप्त सूचना के आधार पर नंदी चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान विस्फोटक लदा बोलेरो जब्त हुआ. बोलेरो के चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है, वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी.
महेश कुमार सिंह
जरमुंडी थाना प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement